भिलाई। 12 जनवरी : छत्तीसगढ़ शासन के संचालक स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई 3 का औचक निरीक्षण किया इस दौरान वे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई 3 मे आधा घंटे से ज्यादा रूके प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई 3 के सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया इस दौरान उन्होने ने मरीजों के टायलेट बाथरूम की सुविधाओं ओर फीवर किल्निक मे आने वालो को किस प्रकार की जांच कर रहे उसका परिणाम कब तक आऐगा ओर टूर्नाट सैम्पल भी ले, जिसका जिले मे जांच हो जाती है। संचालक ने प्रतिदिन होने वाले प्रसव के संबंध मे जानकारी लिया जिस पर स्टाफ नर्सों ने बताया कि औसतन प्रतिदिन 2 ओर माह मे 30से 40 समान्य प्रसव होता है प्रभारी सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि दवाओं की उपलब्धता के संबंध मे फार्मासिस्टो से विस्तृत जानकारी मांगी जिस पर सीजीएमएससी द्वारा मांग पर उपलब्ध कराने की बात बताई संचालक स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड़ ने सिकलिंग के मरीजों की दवा उपलब्धता की जानकारी ली ओर प्रति माह समय पर मांग पत्र भेजकर समय पर उपलब्ध कराने निर्देश दिया अस्पताल के सुदृढ़ ओर बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए गये वाटर ड्रेनेज को तत्काल प्रभाव से बनाने ओर कबाड़ को अविलंब नीलामी कर राशि जीवनदीप मे समयोजन करने निर्देश दिया गया है संचालक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 मे सभी कार्य सुचारू संचालन पर बधाइयां देते हुए कहा कि यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है किंतु कार्य यहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ऊपर स्तर का हो रहा है जिससे वर्क लोड अधिक है कम संसाधनों पर स्टाफ निरंतर अपने लगन से कार्य कर रहा है जो उल्लेखनीय है इस दौरान चिकित्सा अधिकारी स्मृति पांडेय, फीवर किल्निक मे डा अर्चना पाडेय, आयुर्वेदिक सुपर स्पेशलिस्ट क्लिनिक मे डा अर्पिता, आर एम ए प्रज्ञा कुशवाहा, बीईईटीओ सैय्यद असलम, कांटेक्ट ट्रेसिग टीम मुरली मनोहर वर्मा, एल एच व्ही आयुषि दत्ता ने उन्हें प्रत्येक नेशनल हेल्थ प्रोग्राम की जानकारी उपलब्ध कराई।
संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई 3 का औचक निरीक्षण, कहा यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है किंतु कार्य यहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ऊपर स्तर का हो रहा
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment