भिलाई। 11 जनवरी : स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज अर्निबाण दास गुप्ता को पत्र लिख कर मांग की है कि लंबे समय से न्यू सिविक सेंटर रिसाली मरोदा सहित सामाजिक शैक्षणिक संस्थाओं के लिए नवीनीकरण की प्रक्रिया का अब तक कोई सम्मानजनक हल ना निकाले जाने के कारण शहर के व्यापारियों में गहरा आक्रोश प्रबंधन के खिलाफ बना हुआ है।
हम सब प्रबंधन से पुनः उपरोक्त विषय पर राज्य शासन के नियमों के तहत लीज नवीनीकरण की प्रक्रिया आरंभ करने पुनः आग्रह करते हैं यदि प्रबंधन ने समय रहते इन समस्याओं का हल नहीं निकाला तो हो सकता है 18 और 19 जनवरी को भारतीय इस्पात प्राधिकरण की अध्यक्ष सोमा मंडल के समक्ष व्यापारियों का गहरा आक्रोश नजर आ सकता है।
उन्होंने लिखा कि भिलाई इस्पात संयंत्र के गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण व्यापारियों के साथ-साथ अन्य वर्गो में भी गहरा रोष व्याप्त है ऐसी स्थिति में जिम्मेदार प्रबंधन के अधिकारी रुचि दिखाते हुए अब तक की गई कार्रवाई से हमें अवगत भी कराएं । स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई अपने मनोनीत अध्यक्ष सोमा मंडल का स्वागत भिलाई में करेंगे एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लंबे समय से जटिल इस प्रक्रिया के निराकरण की मांग भी करेंगे व्यापार जगत ने उन्हें स्पष्ट किया है कि जिस भूमि का बाजार मूल्य बीएसपी प्रबंधन ने एक बार ले लिया है वह दूसरी बार दिया जाना किसी भी स्थिति में संभव नहीं है* इसलिए लीज नवीनीकरण की प्रक्रिया भू भाटक एवं सेवा शुल्क जो अनुबंध के मुताबिक राशि निश्चित है लेकर अतिशीघ्र इस प्रक्रिया को पूरा करें ।