भिलाई। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति भिलाई की बैठक होटल अमित पार्क में संपन्न हुई l बोल बम समिति के कोषाध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा एवं प्रमोद सिंह ने 2020 बाबा के बरात का आय-व्यय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया l इसके पश्चात सभी पदाधिकारी 13 वर्ष में होने वाले महाशिवरात्रि पर्व की बाबा की बारात के लिए सुझाव मांगे गए l इसमें कई पदाधिकारियों ने बरात के लिए अद्वितीय सुझाव दिए एवं भिलाई के गणमान्य प्रतिष्ठित लोगों से भी सुझाव मांगे गए हैl 11 मार्च को शिवरात्रि है 2 महीने बाकी है अभी से हमारी तैयारी शुरू हो चुकी है भिलाई के हर वार्ड अध्यक्ष, मंडल प्रमुख,जिला प्रमुख,प्रदेश पदाधिकारी को बैठक लेने की जवाबदारी अध्यक्ष द्वारा दी गईl जिसमें समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने सहमति दी एवं कहा कि बाबा के बारात की आयोजन के लिए अलग-अलग कार्यों के लिए विभिन्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई l
बैठक में मुख्य रूप से मंजू मिश्रा, सविता सोनी, सोनू प्रसाद, सुषमा पाठक, लीना शिंदे , नीतू पांडे ,नसरीन सिद्धकी, सीमा देवी शर्मा, संगीता प्रसाद, पुष्पेश सिंह, जहीर खान, ईश्वर उपाध्याय, दिलीप शर्मा, कमलेश यादव, निर्मल सिंह, गौरव गुवाहाटी, प्रकाश राज सिंह, दिलावर यादव ,संतोष सिंह चौहान, रमाकांत गुप्ता ,विनोद गुप्ता, नंदू गुप्ता ,बहादुर वर्मा ,राजेंद्र अग्रवाल ,प्रशांत वर्मा, दलबीर सिंह ,अर्जुन भाग, रमेश पांडे, अभिजीत विश्वास, रॉकी साहू, बीनू राम साहू, अजय साहनी, रमेश पांडे ,प्रदीप सोनी,गौरव चतुर्वेदी, रवि सिंह राजपूत, विवेक दुबे, प्रशांत कुमार ,रोहित गायकवाड, सुमेश रेडी, यशवंत, श्रीनू, मनीष सिंह, मेडिसिन गिल, दीपक विश्वकर्मा, गुड्डू शर्मा, अमन पांडे, रोहित वर्मा आदि उपस्थित रहेे।
बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति की बैठक संपन्न,,,, दया सिंह की उपस्थिति में लोगों को मिली नई जिम्मेदारी
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment