अगर एमबीबीएस में दाखिला नहीं मिला तो ऐसे स्टूडेंट्स आयुष में दाखिला लेकर डॉक्टर बनने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं। आयुष के पाठ्यक्रमों के दाखिले की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है। इसमें भी नीट देने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। इस बार भारत सरकार की ओर से आयुर्वेद के डॉक्टरों को भी सर्जरी का अधिकार दिया गया है। ऐसे में जिन लोगों को एमबीबीएस में दाखिला नहीं मिला उनका रुझान अब आयुर्वेद की ओर से बढ़ सकता है।
बीएएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस में दाखिले के लिए अभ्यर्थी आयुष की काउंसलिंग वेबसाइट www.ugcounselling.ayush.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।