भिलाई। 16 अगस्त : दि बुद्धिष्ट सोसायटी आॅफ इंडिया शाखा भिलाई द्वारा स्वतंत्रता की 74वी वर्षगांठ के अवसर पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अनिल मेश्राम के मुख्य आतिथ्य, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष भारती खांडेकर व भारतीय बौद्ध महासभा भिलाई के अध्यक्ष नरेंद्र खोब्रागडे के विशेष आतिथ्य मे बुद्ध विहार सेक्टर 6 भिलाई मे ध्वजारोहण समारोह आयोजित हुआ। प्रातःकाल श्री मेश्राम व श्री खोब्रागडे द्वारा संविधान निर्माता डा. बाबासाहेब आम्बेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण उपरांत राष्ट्रध्वज तिरंगे झंडे का ध्वजारोहण किया गया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए भारतीय बौद्ध महासभा भिलाई के अध्यक्ष नरेंद्र खोब्रागड़े ने कहा कि छत्तीसगढ़ मे बौद्ध समाज का राजनीतिक प्रतिनिधित्व शासन मे नगण्य है, राजनीतिक वजूद बनाने हेतु हमे और ज्यादा मजबूती और एकजुटता से आगे आना होगा। महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष भारती खांडेकर ने कहा कि भारत को आजाद हुए 74 साल हो गये लेकिन भारत की नारी आज भी आपेक्षित सम्मान और संवैधानिक अधिकारो से वंचित है, देश के हर तबके की महिलाओ का उचित सम्मान उनकी इज्जत की रक्षा और उनके अधिकारो की पूर्ति ही सही मायने मे सच्ची स्वतंत्रता कहलायेगी। मुख्य अतिथि श्री मेश्राम ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 38 का पालन कर देश मे सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक व राजनीतिक समानता लाना ही भारत के प्रत्येक नागरिक की संवैधानिक स्वतंत्रता होगी। सरकार को देश मे भेदभाव मिटाकर सामाजिक समानता और भाईचारे पर ज्यादा जोर देना चाहिए। समारोह मे सुधेश रामटेके, नरेंद्र शेंडे, मूलचंद गडपायले, कमलराज मेश्राम, पृथ्वी राज गणवीर, इन्द्र कुमार रामटेके, कृष्णा बंसोडकर, जीवन सूर्यवंशी, केके चौहान, बिशेसर गजभिये, ठानेन्द्र कामड़े, खरेन्द्र मेश्राम, अरूण शयामकुंवर, सत्यम गजभिये, जयश्री बौद्ध, लीना वैदय, सीमा शेंडे, गीता किरण शयामकुंवर, वत्सला भौते, निर्मला गजभिये, सविता मेश्राम, नीतू डोंगरे, वंदना बौद्ध, पायल रामटेके, केसर बौद्ध, संगीता खोब्रागडे,कुसुम गजभिये, शोभा पाटील,नीतू संभल कर सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुधेश रामटेके महासचिव भिलाई शाखा ने और आभार प्रदर्शन नरेंद्र शेंडे कोषाध्यक्ष ने किया।