दुर्ग। 31 जनवरी, 2026, (सीजी संदेश) : दुर्ग जिले के सोनी परिवार के बच्चों की पढ़ाई अब नहीं रुकेगी। शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव की पहल से शासन द्वारा बच्चों को 18 वर्ष की उम्र तक उनके परवरिश और पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी।
सोनी परिवार के बच्चों के माता-पिता के निधन के बाद उनकी दादी श्रीमती सरस्वती सोनी ही बच्चों की देखभाल कर रही हैं। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण बच्चों की पढ़ाई में परेशानी आ रही थी। इसी समस्या को लेकर दादी सरस्वती बच्चों के साथ शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव के गंजपारा स्थित कार्यालय पहुंचीं और बच्चों की परवरिश और पढ़ाई से संबंधित अपनी बात रखी। मंत्री गजेंद्र यादव ने इस विषय को तत्काल संज्ञान में लेते हुए जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को उक्त योजना का लाभ दिलाने हेतु निर्देशित किये ।
श्रीमती सरस्वती सोनी ने बताया कि 9 वर्षीय चिराग सोनी और 13 वर्षीय आराध्या सोनी के पालन पोषण और पढ़ाई का खर्च उठाना उनके लिए कठिन हो रहा है। केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव ने उनकी समस्या को गंभीरता से सुना और बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए तुरंत शासन को बच्चों की शिक्षा हेतु छत्तीसगढ़ शासन की मिशन वात्सल्य योजना से बच्चों को लाभ दिलाने पत्र लिखे।
शासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चिराग और आराध्या दोनों को 18 वर्ष की आयु तक शिक्षा सहायता देने का निर्णय लिया गया। इसके तहत दोनों बच्चों को प्रति माह 4-4 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना की पहली किस्त दोनों बच्चों के खातों में जमा हो चुकी है।
इस पहल से सोनी परिवार को राहत मिली है और बच्चों का परवरिश और शिक्षा अब बिना किसी बाधा के जारी रह सकेगी।
मंत्री गजेन्द्र यादव के मानवीय पहल से न केवल सोनी परिवार को संबल मिला है, बल्कि प्रदेश सरकार ने स्पष्ट किया है, कि शासन बच्चों की शिक्षा और उनके भविष्य को लेकर पूरी तरह संवेदनशील एवं प्रतिबद्ध है।



