रायगढ़। 30 जनवरी, 2026, (सीजी संदेश) : रायगढ़ पुलिस के एक जवान ने कर्तव्यनिष्ठा और मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर मधुमक्खियों के झुंड में फंसे ग्राम कमरगा के 6–7 युवकों की जान बचाई है। घटना कल दिनांक 29 जनवरी को थाना लैलूंगा क्षेत्र के ग्राम रूडूकेला की है।
जानकारी के अनुसार थाना लैलूंगा में पदस्थ प्रधान आरक्षक शिव पैंकरा अपराध एवं शिकायत जांच के सिलसिले में मोटरसाइकिल से ग्राम भ्रमण पर निकले थे। दोपहर करीब 1 बजे ग्राम रूडूकेला पहुंचने पर उन्हें सूचना मिली कि ग्राम कमरगा के 6–7 युवक कबड्डी खेलने जा रहे थे, इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वे संतुलन खोकर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही प्रधान आरक्षक शिव पैंकरा ने बिना अपनी जान की परवाह किए मौके पर पहुंचकर बड़ी प्लास्टिक शीट की व्यवस्था की, मशाल जलाकर युवकों पर घिरी मधुमक्खियों को दूर भगाया तथा ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को लैलूंगा अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। मानव जीवन संकट में देखकर किए गए इस साहसिक एवं विवेकपूर्ण कार्य पर थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा जवान शिव पैंकरा की पीठ थपथपाई गई तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ शशि मोहन सिंह ने प्रधान आरक्षक शिव पैंकरा के विवेकपूर्ण साहसिक कार्य पर पारितोषिक इनाम देकर सम्मानित किया एवं अन्य जवानों को भी इसी प्रकार सेवा भावना से कार्य करने हेतु प्रेरित किया।



