दुर्ग। 28 जनवरी, 2026, (सीजी संदेश) : पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज के निर्देशन में एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के आदेशानुसार जिले में अपराध नियंत्रण एवं रोकथाम के उद्देश्य से दिनांक 28 जनवरी को प्रातः 04.00 बजे से 08.00 बजे तक सघन कांबिंग गश्त एवं चेकिंग अभियान संचालित किया गया। उक्त अभियान के अंतर्गत संदिग्ध स्थानों एवं व्यक्तियों की जांच हेतु पृथक–पृथक पुलिस टीमों का गठन कर थाना खुर्सीपार अंतर्गत देवार मोहल्ला तथा थाना भिलाई भट्ठी क्षेत्र अंतर्गत उड़िया मोहल्ला, सेक्टर–04 भिलाई में व्यापक एवं सघन जांच की गई।
अभियान के दौरान की गई प्रमुख कार्यवाही
• चाकू, हथियार एवं अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं रखने वाले गुंडा-बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही।
• मादक पदार्थ रखने एवं विक्रय करने वालों के विरुद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई।
• अवैध प्रवासियों की पहचान एवं सत्यापन हेतु दस्तावेजों की जांच एवं पूछताछ।
• सशक्त ऐप के माध्यम से 120 से अधिक वाहनों की सघन चेकिंग।
• 105 से अधिक संदिग्ध मकानों की तलाशी एवं जामा तलाशी।
• 32 से अधिक मुसाफिरों एवं संदिग्ध व्यक्तियों के फिंगरप्रिंट लेकर पहचान सत्यापन।
थाना खुर्सीपार क्षेत्र में क्राइम कार्यवाही
अभियान के दौरान थाना खुर्सीपार अंतर्गत
• लगभग 02 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ
आरोपी चंद्रपाल देवार पिता गुड्डू देवार, उम्र 25 वर्ष, निवासी देवार पारा खुर्सीपार को गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्यवाही की गई।
• अवैध रूप से शराब विक्रय करते पाए जाने पर
आरोपी अमीरो बाघ पिता करमु बाघ, उम्र 35 वर्ष, निवासी देवार बस्ती खुर्सीपार के विरुद्ध
धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
थाना भिलाई भट्ठी क्षेत्र में की गई कार्यवाही
थाना भिलाई भट्ठी क्षेत्र अंतर्गत उड़िया मोहल्ला, सेक्टर–04 भिलाई एवं खुर्सीपार देवार मोहल्ला में—
• मुसाफिरों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच।
• मकान-दर-मकान तलाशी एवं जामा तलाशी।
• वाहनों की सघन चेकिंग एवं दस्तावेज सत्यापन।
दुर्ग पुलिस द्वारा संचालित यह कांबिंग गश्त एवं चेकिंग अभियान अपराधियों, गुंडा-बदमाशों, अवैध प्रवासियों एवं नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण, सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही है।
इस प्रकार के अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे।



