दुर्ग। 28 जनवरी, 2026, (सीजी संदेश) : मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन विष्णुदेव साय द्वारा जिला दुर्ग में छत्तीसगढ़ पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के माध्यम से निर्मित विभिन्न पुलिस भवनों एवं आवासों का वर्चुअल उद्घाटन किया गया। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत निम्नलिखित भवनों का उद्घाटन किया गया—
• नई पुलिस लाईन, दुर्ग में स्थित 36 अराजपत्रित अधिकारियों एवं 48 प्रधान आरक्षक/आरक्षकों के नवनिर्मित आवास गृह
• दुर्ग में स्थित नवनिर्मित ट्रांजिट हॉस्टल
• नवनिर्मित थाना भवन पद्मनाभपुर
• नवनिर्मित थाना भवन पुलगांव
• नवनिर्मित पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, धमधा
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन गजेन्द्र यादव द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि राज्य सरकार द्वारा पुलिस बल एवं उनके परिवारों की सुविधाओं में निरंतर वृद्धि किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने पुलिस परिवारों की मांग पर सर्व-सुविधायुक्त सामुदायिक भवन के निर्माण, हाईमास्ट लाईट स्थापना तथा पुलिस आवासों के मरम्मत कार्य कराए जाने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम में जिला दण्डाधिकारी दुर्ग अभिजीत सिंह द्वारा कहा गया कि जब आम नागरिक रात्रि में विश्राम करते हैं, तब पुलिस बल समाज की सुरक्षा में सतत रूप से ड्यूटी पर तैनात रहता है। नवनिर्मित आवासों से पुलिस कर्मियों की कार्यक्षमता एवं जीवन स्तर में सकारात्मक वृद्धि होगी। उक्त अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग सुखनंदन राठौर, पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के एसडीओ नवीन वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक, वार्ड पार्षद श्रीमती लोकेश्वरी ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।



