भिलाई। 28 जनवरी, 2026, (सीजी संदेश) : वाईएमसीए भिलाई द्वारा 77वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 25 जनवरी को प्रातः 8.00 बजे 5 किलोमीटर मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। इस मिनी मैराथन को सीजू एंथनी, एम.आई.सी. सदस्य, भिलाई नगर निगम द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मैराथन में कुल 61 बालक एवं बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बालक वर्ग (बॉयज़) मैराथन परिणाम
– प्रथम पुरस्कार: टी. श्रेयश, एमजीएम स्कूल – 18.40 मिनट
– द्वितीय पुरस्कार: निखिल यादव, एमवीएन स्कूल – 24.34 मिनट
– तृतीय पुरस्कार: अभिनय शाह – 25.37 मिनट
बालिका वर्ग (गर्ल्स) मैराथन परिणाम
– प्रथम पुरस्कार: हर्षिता साहू, एमजीएम स्कूल – 28.20 मिनट
– द्वितीय पुरस्कार: महिमा मंडावी, एमजीएम स्कूल – 29.50 मिनट
– तृतीय पुरस्कार: मानसी चौरसिया, जबलपुर
प्रतियोगिता में विजेताओं को पदक एवं शील्ड प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने हेतु 6 सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए गए।पुरस्कार वितरण समारोह सुरेश जैकब, अध्यक्ष, फिलिप थॉमस सचिव, लाल जॉर्ज कोषाध्यक्ष जॉन बीरा क्षेत्रीय सचिव सहित अन्य लोग उपस्थित थे। यह आयोजन युवाओं एवं समाज में स्वास्थ्य, एकता एवं देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने में सफल रहा।



