दुर्ग। 27 जनवरी, 2026, (सीजी संदेश) : राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी शुष्क दिवस पर दुर्ग पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 14 आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से 600 पीवा से अधिक शराब एवं 65 हजार रू. से अधिक की बिक्री की रकम जप्त की है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन करने एवं अड्डे बाजी करने वाले 24 आरोपियों के विरुद्ध भी पृथक से आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई। जिसमें कुल 38 आरोपियों के विरुद्ध पृथक पृथक आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई।
राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी शुष्क दिवस को अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाए जाने एवं अवैध शराव बिक्री करने बाले आरोपियों की धरपकड़ हेतु दुर्ग पुलिस व्दारा व्यापक अभियान चलाया गया। इस दौरान उतई से 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 162 पौवा एवं विक्री की रकम कीमती 18160 रु, कुम्हारी से 04 आरोपियों से 123 पौवा कीमती 12300 रु., दुर्ग से 02 आरोपियों से 65 पौवा कीमती 7200 रू., पुरानी भिलाई से 03 आरोपियों से 171 पौवा, कीमती 17140 रू. भिलाई नगर से एक आरोपी से 53 पौवा कीमती 5180 रू एवं अमलेश्वर से एक आरोपी से 36 पौवा कीमती 5050 रू. इस प्रकार *14 आरोपियों से कुल 610 पौवा अवैध शराब कीमती 65000/- रू से अधिक की जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध पृथक-पृथक 34(2) आबकारी एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।
इसी प्रकार अड्डेबाजी एवं सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध भी व्यापक अभियान चलाकर कार्यवाही की गई। इस दौरान सुपेला से 09, धमधा, पुलगांव से 4-4, पुरानी भिलाई एवं छावनी से 03, नंदिनी नगर से 01 कुल 24 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है।
इस प्रकार दुर्ग पुलिस व्दारा राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी 2026 शुष्क दिवस पर आपरेशन “विश्वास” के तहत व्यापक अभियान चलाकर 38 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई। कार्यवाही हेतु राजपत्रित अधिकारियों की मॉनिटरिंग में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं उनके बल को लगाया गया था ।
उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।
34(2) आबकारी एक्ट में गिरफ्तार आरोपी
1- शम्भू अग्रवाल डुण्डेरा, उतई
2- प्रेमसुख, इंदिरा नगर उतई
3- किशोर कुमार, डुमरडीह, उतई
4- चन्द्रहास तिवारी, लिमतरा कुम्हारी
5- मीना तिवारी, लिमतरा, कुम्हारी
6- गंगा प्रसाद लिमतरा, कुम्हारी
7- रंजित शिवारे लिमतरा कुम्हारी
8- रवि सारथी, सारथी मोहल्ला दुर्ग
9- रविन्दर चौधरी, दुर्ग
10-दिनेश, पुरानी भिलाई
11-राम प्रकाश, पुरानी भिलाई
12-ममता भारती, पुरानी भिलाई
13-राजू यादव रुआबांधा भिलाई नगर
14-दिनेश कुमार यादव भाटापारा अमलेश्वर



