भिलाई। 26 जनवरी, 2026, (सीजी संदेश) : हुडको के परी गार्डन के समीप स्थित दुर्गा मंच के पास प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 77वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह, देशभक्ति और सामुदायिक एकता के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व पार्षद दिनेश यादव ने किया, जिनकी पहल पर स्थानीय नागरिकों, युवाओं, महिलाओं और बच्चों की उल्लेखनीय भागीदारी देखने को मिली। सुबह से ही पूरे क्षेत्र में देशभक्ति गीतों की गूंज और तिरंगे की शान ने माहौल को राष्ट्रप्रेम से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण समारोह से हुई। पूर्व पार्षद दिनेश यादव ने तिरंगा फहराया और सभी उपस्थित लोगों ने एक साथ राष्ट्रीय गान गाकर देश के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान व्यक्त किया। ध्वजारोहण के दौरान लोगों के हाथों में तिरंगे झंडे और चेहरे पर उत्साह साफ झलक रहा था। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों और देश के वीर शहीदों को याद कर उन्हे श्रद्धांजलि भी दी गई। समारोह के अंत में सभी बच्चों और लोगों को मिठाई वितरित की गई। इस दौरान
रवि शंकर, मनोज यादव, रंजीत, अशोक, आयुष, नचिकेत, कुणाल, मनोज सिंह, देवेन्द्र पोहाने, कृष्णा, प्रमोद, सरोज टहनगुरिया, ईशा सिंह, सविता सिंह, शिवली यादव, श्रेया सिंह, इंदिरा यादव, शशि राठी, रितु, आराधना यादव, हेमा पोहाने सहित अन्य स्थानीय निवासी उपस्थित थे। लोगों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करते हैं। लोगों ने पूर्व पार्षद दिनेश यादव के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी ऐसे सामाजिक और राष्ट्रीय कार्यक्रमों के आयोजन की उम्मीद जताई।



