रायपुर 23 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के 26 वर्ष बाद पहली बार रायपुर कमिश्नरी प्रणाली शुरू किया गया है। कमिश्नर प्रणाली की जिम्मेदारी तेज तरार, ईमानदार और गैंगवार को जड़ से खत्म करने वाले आईजी संजीव शुक्ला को जिम्मेदारी सौंप दी गई हैं। आज बसंत पंचमी के दिन 23 जनवरी से कमिश्नरी प्रणाली शुरू हो जाएगी। रायपुर कमिश्नर संजीव शुक्ला राज्य के कई जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पहले कमिश्नर बनने पर उनके नाम स्वर्णिम अक्षरों में भी दर्ज हो चुका है।

पहले कमिश्नरी में एडी आईपीएस अमित तुकाराम को बनाया गया है। ट्रैफिक और क्राइम एवं साइबर के लिए भी उपायुक्तों की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही कमिश्नरी सिस्टम के हिसाब तीन उपायुक्तों की पोस्टिंग की गई है।कमिश्नरी सिस्टम लागू होगा उसके साथ ही राजधानी की निगरानी कमिश्नर सहित 7 आईपीएस अफसर करेंगे।

सभी आईपीएस की जिम्मेदारी अलग-अलग बांटी गई है। इसके लिए रायपुर नगर को मध्य, उत्तर और पश्चिम में बांटा गया है। तीनों क्षेत्रों में एक-एक एसीपी यानी एडिशनल कमिश्नर की पोस्टिंग की गई है। शहर के 22 थाने इन्हीं तीनों क्षेत्रों में बांटे गए हैं। कमिश्नरी सिस्टम लागू होगा उसके साथ ही राजधानी की निगरानी कमिश्नर सहित 7 आईपीएस अफसर करेंगे।

सभी आईपीएस की जिम्मेदारी अलग-अलग बांटी गई है। इसके लिए रायपुर नगर को मध्य, उत्तर और पश्चिम में बांटा गया है। पुलिसिंग में महारत हासिल नरेश पटेल को सहायक पुलिस आयुक्त क्राइम एवं साइबर का चार्ज सोपा गया है।



