भिलाई। 20 जनवरी, 2026, (सीजी संदेश) : नगर पालिक निगम भिलाई जोन-2 अंतर्गत पेवर ब्लाक, प्रस्तावित रोड, अटल आवास, सफाई व्यवस्था सहित प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया है। उपस्थित अधिकारियों को शहर की साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान देने कहा गया है।
निगम आयुक्त द्वारा वैशाली नगर कालेज के सामने गौरव पथ में लगे पेवर ब्लाक का निरीक्षण किये। पेवर ब्लाक पुराने होने के साथ बीच-बीच से निकल गया है, जिसे व्यवस्थित कराने कहा गया है। जवाहर नगर में प्रस्तावित रोड निर्माण स्थल का अवलोकन किया गया। नागरिको के आवागमन को ध्यान में रखते हुए कार्य जल्द ही प्रारंभ कराने निर्देशित किये है। न्यू अटल आवास के समीप नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया गया। भवन निगम से बिना बिल्डिंग परमिशन लिए बनाया गया है, संबंधित को नोटिस देने निर्देशित किये है। आयुक्त ने जवाहर नगर अटल आवास कालोनी का निरीक्षण किये। स्थानीय नागरिको की समस्या सुने, नागरिको द्वारा खेल ग्राउण्ड बनाने मांग किया गया है। साथ ही कालोनी में पानी, साफ-सफाई का जायजा लिये है ।
आयुक्त द्वारा आम्रपाली के पीछे निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना के कालोनी में सफाई का जायजा लिया गया। कालोनी के नालियों में नागरिको द्वारा घरो का कचरा डाल दिया जाता है। नागरिको को समझाइस दिया गया है कि नाली में कचरा डालते पाये जाने पर चालानी कार्यवाही की जावेगी। व्यवस्था सुधार हेतु जोन स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया है ।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता अरविंद शर्मा, उप अभियंता चंदन निर्मलकर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी शंकर साहनी, स्वच्छता निरीक्षक अंजनी सिंह एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।



