भिलाई तीन 19 जनवरी 2026। शांति नगर भिलाई–3 के युवा साथियों के मजबूत संगठन व अशोक सोनी के संरक्षण में विगत तेरह वर्षों से अनवरत जारी पांच दिवसीय विराट जसगीत–झांकी प्रतियोगिता किया गया। कार्यक्रम के अतिथि प्रेमलाल साहू प्रवक्ता–भाजपा जिला भिलाई, श्रीमती सीता साहू पूर्व अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद भिलाई–चरोदा, नीरज वैद्य वरिष्ठ समाजसेवी, श्वंत वर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता व कमलेश जोशी शिक्षक उपस्थित थे। धर्ममंच को संबोधित करते हुए प्रेम लाल साहू कहा कि जसगीत झांकी प्रतियोगिता का पावन मंच सनातन संस्कृति रक्षा व मजबूती के लिए अति आवश्यक है। हमें अपने आचरण में देव संस्कृति को पालना चाहिए, राक्षसी प्रवृति का त्याग करना चाहिए। अधर्म कितनी भी शक्तिशाली क्यों न हो अंत में धर्म की ही जीत होती है। नव युवा साथियों के लिए ऐसे धार्मिक मंच आवश्यक है जिससे धर्म। संस्कृति विकास व संस्कार की सीख लें। सीता साहू ने संबोधन में कहा कि समाज को सुधारने में महिलाओं की प्रमुख भूमिका होती है इसलिए बेटियों को पढ़ा–लिखा कर सक्षम बनाए। बेटियां लक्ष्मी, सरस्वती व दुर्गा की रूप है। जरूरत पड़ने पर काली का रूप भी धारण करना चाहिए जिससे समाज में बैठे राक्षसों का नाश कर सके ।समिति के अध्यक्ष किशन लाल रजक व पदाधिकारी हुपेन्द्र चंद्रा, प्रेम मिश्रा, गोलू वर्मा ने अतिथियों को साल, श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किए ।कार्यक्रम का संचालन संजय मैथिल व दुष्यंत सोनी ने तथा आभार प्रदर्शन समिति के संयोजक अशोक सोनी ने किया।
विराट जसगीत झांकी प्रतियोगिता: संस्कृति की मजबूती के लिए धार्मिक आयोजन जरूरी : साहू
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



