भिलाई। 17 जनवरी, 2026, (सीजी संदेश) : स्वर्गीय कृष्णा चौधरी स्मृति रात्रि कालीन मोहल्ला क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच वार्ड 19 रामनगर एवं वार्ड 28 प्रेम नगर कैंप के मध्य खेला गया टॉस जीतकर वार्ड 28 प्रेम नगर ने क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया बल्लेबाजी करने उत्तरी वार्ड 19 रामनगर ने अभी के 16, माधव के 36, चिन्ना के 10 रनों की बोलत निर्धारित 10 ओवरों में 85 रनों का स्कोर बनाया वार्ड 19 प्रेम नगर कैंप ने राहुल बाला के 18 गोलू के 22 रनों की बदौलत 10 वे ओवर की पांचवीं बोल पर मैच जीत लिया आज मैच के मुख्य अतिथि रिकेश सेन विधायक वैशाली नगर, विशिष्ट अतिथि इंद्रजीत सिंह छोटू सर्व समाज के अध्यक्ष, पूर्व पार्षद छोटे लाल चौधरी, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक, पार्षद स्मिता दौड़, समाजसेवी गोपी अरोड़, रवि शर्मा, अशोक राव, आयोजन समिति के ललित मोहन आदि उपस्थित थे प्रतियोगिता का पुरस्कार ₹21000 पूर्व पार्षद छोटेलाल चौधरी द्वारा अपने भाई कृष्णा चौधरी की स्मृति में दिया गया।



