भिलाई 17 जनवरी 2026।संयुक्त ट्रेड यूनियन भिलाई की एक बैठक इंटक कार्यालय सेक्टर-3, भिलाई में संपन्न हुई। बैठक में केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी चार श्रम संहिता (लेबर कोड) के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आव्हान पर 12 फरवरी 2026 की अखिल भारतीय हड़ताल को सफल बनाने पर बातचीत की गई। बैठक में तय किया गया है कि संयुक्त ट्रेड यूनियन, भिलाई द्वारा दिनांक 21 जनवरी 2026 को भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन को हड़ताल की नोटिस दिया जाएगा। बैठक में सेल कर्मचारियों के 39 महीने के एरियर्स, एच आर एस, इंसेन्टिव आदि तथा ठेका मजदूरों की 20% कटौती तथा ठेका मजदूरों के साथ हो रहे बर्बर शोषण के खिलाफ भी आवाज बुलंद की गई।बैठक में संयुक्त ट्रेड यूनियन, भिलाई ने भिलाई के समस्त स्थायी कर्मचारियों व ठेका श्रमिकों से अपील करता है कि केंद्र सरकार के मेहनतकशों पर चौतरफा हमले के खिलाफ मुंह तोड़ जवाब देने के लिए 12 फरवरी 2026 की राष्ट्व्यापी हड़ताल* को सफल बनाएं और एकजुट होकर संघर्षों को तेज करने की ओर आगे बढ़े।बैठक में इंटक से संजय साहू, जी आर सुमन, पूनम वर्मा,शिव शंकर सिंह व गुरुदेव साहू; सीटू से टी जोगराव, अनूप साह व कृष्ण सुंदर; एटक से विनोद कुमार सोनी, शिवनारायण; ऐक्टू से बृजेंद्र तिवारी, रूपेश कोसरे; लोइमू से सुरेन्द्र मोहंती, देवेंद्र सोनी, प्रभाकर दाते तथा एचएमएस से ए मैथ्यू प्रमुख रूप से शामिल थे।
सेल कर्मचारियों के 39 महीने के एरियर्स, एच आर एस, इंसेन्टिव, ठेका मजदूरों की 20% कटौती , बर्बर शोषण के खिलाफ हड़ताल की चेतावनी
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



