भिलाई। 15 जनवरी, 2026, (सीजी संदेश) : दुर्ग पुलिस ने ज्वेलर्स दुकान में चोरी का प्रयास करने वाले 02 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामला जामुल थाना अंतर्गत कैलाश नगर स्थित ज्वेलर्स दुकान में चोरी के प्रयास है। पड़ोसियों के जागरूकता से वारदात को अंजाम देने के पूर्व ही आरोपी जामुल पुलिस के हत्थे चढ़े। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी करने का औजार सब्बल व लोहे की राड जप्त किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी गोपाल चैरसिया निवासी हाउसिंगबोर्ड भिलाई ने दिनांक 14 जनवरी को थाना जामुल में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया की कैलाश नगर मोहनी मंगल के बगल में उसका चैरसिया ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलर्स दुकान है। जिसे 13 जनवरी की रात्रि करीबन 09ः30 बजे बंद कर अपने घर चला गया था। 14 जनवरी को करीबन प्रातः 04ः00 बजे पड़ोसियों द्वारा फोन कर बताये आपकी दुकान से अवाजे आ रही है। प्रार्थी द्वारा जामुल पुलिस को सूचना दिया गया।
जामुल पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना तस्दीकी हेतु तत्काल घटना स्थल पर दबिश दिया गया। पुलिस की गाड़ी को आता देख संदेही भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया। संदेही संजय ठाकुर पिता स्व. खेमू ठाकुर उम्र 24 साल निवासी खैरा थाना साजा जिला बेमेतरा एवं आशीष वर्मा पिता सियाराम वर्मा उम्र 28 साल निवासी ग्राम सण्डी थाना गंडई जिला केसीजी से पुछताछ करने पर पुलिस को गुमराह करते रहे कड़ाई से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए चोरी करने की नियत से ज्वेलर्स दुकान के दीवाल को तोड़ना बताये एवं समय रहते पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो घटना को अंजाम देना बताये। आरोपियों के कब्जे से सब्बल व लोहे की राड बरामद किया गया। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया है।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, सउनि बेनी सिंह राजपुत, आरक्षक गैंद कुमार देवांगन, तोषण चन्द्राकर, पी. संतोष, अतुल यादव का विशेष योगदान रहा।
की गई कार्यवाहीः–
अपराध क्रमांक : 22/2026
धाराः- 331(4), 305, 62 बीएनएस
जप्तीः– सब्बल एवं लोहे की राड
गिरफ्तार आरोपीः- (1) संजय ठाकुर पिता स्व. खेमू ठाकुर उम्र 24 साल निवासी खैरा थाना साजा जिला बेमेतरा (2) आशीष वर्मा पिता सियाराम वर्मा उम्र 28 साल निवासी ग्राम सण्डी थाना गंडई जिला केसीजी



