भिलाई। 14 जनवरी, 2026, (सीजी संदेश) : स्वर्गीय विद्या रतन भसीन स्मृति कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच स्पर्श अस्पताल एवं साईराम ऑटोमोबाइल एवं बंसल ब्रदर के विजेता के मध्य होगा, सेमीफाइनल मैच स्पर्श अस्पताल एवं फार्मा 11 के मध्य खेला गया टॉस जीतकर फार्मा इलेवन ने क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया स्पर्श की टीम ने आलोक के 12 विनोद के 18 सत्यम के 54 रनों की बदौलत निर्धारित 10 ओवरों में 115 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया लक्ष्य का पीछा करने उतरी फार्मा की टीम सुशांत के 32 प्रेम के 20 रनों की बदौलत केवल 98 रानी बन पाई सत्यम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया दूसरा मैच वार्ड 19 रामनगर एवं वार्ड 28 प्रेम नगर के मध्य खेला गया वार्ड 28 प्रेम नगर में टॉस जीत का क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय निर्णय लिया वार्ड 19 रामनगर तरफ से मयंक ने 10 चिंटू ने 12 रनों की बदलत 10 ओवर में 40 रनों का छोटा सा स्कोर खड़ा किया स्कोर को देखकर लग रहा था कि यह चार-पांच ओवर में ही मैच खत्म हो जाएगा परंतु वार्ड 19 के गेंदबाजों ने सटीक गेंदबाजी कर पूरी टीम को 32 रन पर ऑल आउट कर दिया कल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग, पुरुषोत्तम देवांगन भाजपा जिला अध्यक्ष, महेश वर्मा, दिव्या भसीन मक्कड़, प्रमोद सिंह, संतोष मौर्य, राम उपकार तिवारी, राजमणि दुबे, कन्हैया सोनी, कैलाश ठाकुर आदि उपस्थित रहेंगे।



