भिलाई। 11 जनवरी, 2026, (सीजी संदेश ) : दुकान के गल्ले का कैश काउण्टर तोड़कर 225000/- रूपए की चोरी करने वाले 03 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला नेवई थाना क्षेत्र अंतर्गत मैत्री नगर का है। आरोपियों व्दारा पूछताछ में उक्त दुकान के कैश काउण्टर का गल्ला तोड़कर उसमें रखे रूपये को चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
दिनांक 29 दिसंबर 2025 को प्रार्थी उमाकांत यादव उम्र 54 वर्ष निवासी प्लाट नं0 3 फेस 6 मैत्री नगर थाना नेवई जिला दुर्ग द्वारा थाना नेवई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके दुकान के कैश काउन्टर गल्ला का एक लाकर टूटा था जिसमें रखे 500 के 4 बंडल करीबन 200000 रूपये एवं दुसरे खण्ड का लाकर (जिसका ताला नहीं टूटा था) में रखे 10, 20 के सिक्के एवं 100, 50 व 500 के नोट करीबन 25000 रूपये होंगे जुमला करीबन 225000 रूपये को अज्ञात चोर व्दारा चोरी कर ले जाया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना नेवई में 430/25 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले की विवेचना एवं आरोपियों की पतासाजी के दौरान 03 संदिग्धों को पकड़ा जाकर नाम पता पूछने पर अपना नाम तेजेश्वर जांगड़े उर्फ चिंटू, राकेश यादव उर्फ पाकू, गोपी किशन बताया गया। आरोपियों व्दारा पूछताछ में उक्त दिनांक को प्रार्थी के दुकान के कैश काउण्टर का गल्ला तोड़कर उसमें रखे रूपये को चोरी करना स्वीकार किया गया।आरोपियों को दिनांक 11 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर न्यायालय दुर्ग मे पेश कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नेवई निरीक्षक अनिल साहु, उनि सुरेन्द्र तारम, सउनि निगम पात्रे, आर. नारायण लाल ठाकुर, रवि बिसाई का योगदान उल्लेखनीय रहा ।
गिरफ्तार आरोपी
1- तेजेश्वर जांगड़े उर्फ चिंटू, उम्र 20 साल निवासी ग्राम धनौरा थाना पदमनाभपुर
2- राकेश यादव उर्फ पाकू उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम धनौरा थाना पदमनाभपुर
3- गोपी किशन साहू उम्र 21 साल निवासी ग्राम धनौरा थाना पदमनाभपुर



