दुर्ग 11 जनवरी 2025। पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई के सभागृह में दुर्ग जिला के समस्त थाना में कार्यरत CCTNS ऑपरेटरों के कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दुर्ग जिले के समस्त थाना के CCTNS ऑपरेटर उपस्थित हुए। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा थानों में पेश चालान एवं सीसीटीएनएस में IIF फार्म डाटा इंट्री, तथा नॉन एफआईआर गुमइंसान, मर्ग, एमएलसी, फैना, शिकायत, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की समयबद्व डाटा इंट्री, मेडलीपीआर पोर्टल के अंतर्गत MLR और PMR रिपोर्ट डिजिटल हस्ताक्षर प्राप्त करना, ई- एफएसएल से ऑनलाईन भेजना एवं परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त करना।
ई-अभियोजन में स्वीकृति उपरांत ई-चार्जशीट न्यायालय पेश करना, ई-समंस तामिल, IIF-6 डाटा इंट्री, ITSSO पोर्टल से महिलाओ से संबंधीत अपराध की मानिटरिंग एवं समय-सीमा में चालान पेश करना, सिटिजन पोर्टल में एफआईआर समय सीमा में पब्लिश करना, सिटिजन सर्विसेस से प्राप्त चरित्र सत्यापनो का त्वरीत सत्यापन, सभी पुलिस प्रक्रियाओं को ऑनलाइन और समयबद्व एवं डिजिटल करने समस्त थाना के सीसीटीएनएस ऑपरेटर को निर्देशित किया गया। साथ ही सीसीटीएनएस कार्यालय से आरक्षक काशी बरेठ द्वारा पृथक से प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण देकर समस्याओं का निराकरण किया।उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर भी उपस्थित थे।



