दुर्ग, 08 जनवरी 2026/ प्रतिवर्ष की भांति गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 का आयोजन जिले में गरिमामयी एवं हर्षाेल्लास के साथ जिला मुख्यालय स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम, दुर्ग में आयोजित किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 09.00 बजे से होगा। आयोजन के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने विगत मंगलवार संध्या को हुई बैठक में अधिकारियों को विभागवार महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं। संपूर्ण कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री अभिषेक अग्रवाल को नियुक्त किया गया है। समारोह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसका प्रबंधन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बजरंग कुमार दुबे करेंगे। शासन के निर्देशानुसार सभी शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जाएगा और राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों एवं सार्वजनिक भवनों को रोशनी से सजाया जाएगा। सुरक्षा और अनुशासन के प्रतीक के रूप में परेड और गार्ड ऑफ ऑनर का आयोजन किया जाएगा, जिसके समन्वय की जिम्मेदारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग, कमाण्डेंट होमगार्ड और कमाण्डेंट सीआईएसएफ भिलाई को दी गई है। मैदान की व्यवस्थाओं के अंतर्गत परेड हेतु मैदान तैयार करने, अतिथियों एवं जनता के लिए अलग-अलग सेक्टर बनाने, बेरिकेटिंग, चबूतरा निर्माण और ध्वजदण्ड की व्यवस्था का कार्य नगर निगम दुर्ग और लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही स्टेडियम में साफ-सफाई, पेयजल, मोबाइल टॉयलेट, वॉटरप्रूफ शामियाना, कुर्सियां और लाउडस्पीकर की व्यवस्था भी नगर निगम दुर्ग और लोक निर्माण विभाग सुनिश्चित करेंगे। वनमण्डलाधिकारी को बेरिकेटिंग के लिए आवश्यक बांस-बल्लियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। व्हीआईपी एवं विशिष्ट अतिथियों के लिए पेयजल और जलपान की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग दुर्ग द्वारा किया जायेगा। मंच की शोभा बढ़ाने हेतु फूलों और गमलों की सजावट सहायक संचालक उद्यानिकी द्वारा की जाएगी, जबकि निर्बाध विद्युत व्यवस्था और जनरेटर का जिम्मा विद्युत विभाग एवं छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी को सौंपा गया है।प्रशासनिक स्तर पर, समारोह स्थल और प्रवेश द्वारों पर कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की नियुक्ति एडीएम दुर्ग करेंगे और सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस अधिकारियों की तैनाती पुलिस अधीक्षक द्वारा की जाएगी। अतिथियों के प्रवेश और बैठक व्यवस्था का प्रभार एसडीएम दुर्ग को दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के बाद रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े जाएंगे, जिसकी व्यवस्था जिला उद्योग केंद्र करेगा। मुख्यमंत्री के संदेश वाचन हेतु पुस्तिका और मीडिया में व्यापक प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी जनसंपर्क विभाग को दी गई है । कार्यक्रम का सफल संचालन करने के लिए शिक्षा, पर्यावरण और आदिवासी विकास विभाग से तीन उद्घोषक नियुक्त किए गए हैं। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे, जिसकी व्यवस्था सहायक आयुक्त आदिवासी विकास करेंगे और वितरण का प्रभार डिप्टी कलेक्टर श्री हितेश पिस्दा को सौंपा गया है। झांकी और परेड के विजेताओं के लिए शील्ड की व्यवस्था आदिवासी विकास विभाग और शिक्षा विभाग द्वारा की जाएगी। शहर के प्रमुख चौराहों पर देशभक्ति गीतों के प्रसारण और स्मारकों की सफाई का जिम्मा विभिन्न नगर निगमों को दिया गया है। आयोजन की वीडियोग्राफी जनसंपर्क एवं खनिज विभाग द्वारा की जाएगी। नगर और महत्वपूर्ण स्मारकों की साफ सफाई एवं माल्यार्पण की व्यवस्था का दायित्व आयुक्त नगर पालिका निगम (सर्व), मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग, महाप्रबंधक नगर सेवाएं विभाग बीएसपी भिलाई और मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका / नगर पंचायत सर्व को दी गई है।पंचायत स्तर पर निर्मित जय स्तंभों की साफ सफाई की व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत (सर्व) करेंगे। अतिथियों अधिकारियों कर्मचारियों तथा दर्शकों के वाहनों की समुचित पार्किंग व्यवस्था का दायित्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात को, एंबुलेंस एवं प्राथमिक उपचार हेतु मेडिकल टीम की व्यवस्था का दायित्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को, अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था का दायित्व कमांडेंट होमगार्ड को दिया गया है।
इसके अतिरिक्त, 26 जनवरी को पुलिस ग्राउंड में कलेक्टर एकादश और नागरिक एकादश के बीच एक हॉकी मैच भी खेला जाएगा जिसकी व्यवस्था का दायित्व आयुक्त नगर पालिका निगम दुर्ग को दिया गया है। आमंत्रण पत्रों के मुद्रण का कार्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग को तथा आमंत्रण पत्र का वितरण प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल शाखा तथा वरिष्ठ लिपिक शाखा करेंगे। कलेक्टर ने सम्बंधित विभाग प्रमुखों को कार्यक्रम की अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी 2026 को प्रातः 09.00 बजे से होना सुनिश्चित करने कहा है। जिसके लिए सभी तैयारियां 21 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।इस अवसर पर एडीएम श्री अभिषेक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री बजरंग दुबे, अपर कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह एवं श्रीमती योगिता देवांगन, नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री राजीव पांडेय, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त श्री सुमित अग्रवाल, नगर निगम रिसाली की आयुक्त श्रीमती मोनिका वर्मा, नगर निगम भिलाई चरोदा के आयुक्त श्री डी. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश सिंह मिरी एवं श्रीमती सिल्ली थॉमस, सभी एसडीएम सहित समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह आयोजन के लिए अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी,,,,पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में आयोजित होगा गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



