भिलाई। 06 जनवरी, 2026, (सीजी संदेश) : लीनस क्लब भिलाई का शपथ ग्रहण समारोह दिनाँक 05 जनवरी को होटल रोमन पार्क दुर्ग में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लीनस रश्मि अग्रवाल एवं अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन करने के साथ हुआ। तत्पश्चात डिस्ट्रिक्ट संरक्षिका लीनस रत्ना ओसवाल द्वारा अध्यक्ष- लीनस कल्पना श्रीवास्तव, सचिव- लीनस मनीषा सिन्हा और कोषाध्यक्ष- लीनस डॉक्टर मंजू तिवारी को शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि चार्टर डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लीनस रश्मि अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि एवं डिस्ट्रिक्ट संरक्षिका मृदुला रोजिनदार द्वारा क्लब के नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई। डिस्ट्रिक्ट सचिव लीनस सीमा यादव और पीडीपीली तृपता कौर कैंबो ने सभी का मार्गदर्शन किया और इस वर्ष के कार्यो से अवगत कराया। मंच संचालन लीनस जयंती शर्मा ने किया, लीनस गीता मिश्रा ने ध्वज वंदना पढ़ी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य उपस्थित थे।



