भिलाई। 05 जनवरी, 2026, (सीजी संदेश) : भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक सर्विसेस तुषारकाँत से भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन के पदाधिकारियो ने मुलाकात कर जनरल शिफ्ट में मेन गेट में प्रवेश मे आपाधापी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसे सुगम बनाए जाने की आवश्यकता है एच आर डी सी से इस्पात भवन की ओर पैदल रोड पार करने वाले ठेका श्रमिकों के लिए बाहर निकलने वाले गेट से ही पैदल भीतर आने की सुविधा शुरू करने की माँग की । संयंत्र के भीतर चल रहे ओवरलोड हाईवा, ट्रक एवं ट्रेलर की जानकारी दी और उनसे इस पर रोक लगाने की मांग की पदाधिकारियों ने बताया कि संयंत्र के भीतर स्लैग परिवहन में स्लैग के छोटे कण हवा मे उडकर कर्मचारियों के चेहरे एवं आँख में पडते है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, उसका परिवहन ढककर किया जाना चाहिए साथ ही डाला के ऊपर माल भरकर परिवहन किया जाता है जिससे रोड पर स्लैग, कोयला, रेत गिरकर फैल जाते हैं जिसमें दो पहिया वाहन चालकों के गिरने की संभावना बनती है इस पर कड़ाई से नियंत्रित करने की मांग की गई, भिलाई इस्पात संयंत्र का रोड स्ट्रक्चर पुराना है जिसमे 16 एवं 18 पहिया वाहन का परिवहन सुरक्षित नही है इसलिए संयंत्र के भीतर रोड की क्षमता अनुरूप ही वाहनों के परिवहन को स्वीकृति प्रदान की जाए, यूनियन उपाध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने ड्यूटी समय मे यूनियन के उपाध्यक्ष शारदा गुप्ता ने संयंत्र के भीतर बढ़ते सुअरों की संख्या पर चिंता जाहिर की एवं इसे पकड़ने की व्यवस्था की मांग किया,मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से ओवर स्पीड एवं ओवरलोडिंग को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है बैठक में यूनियन के उपाध्यक्ष आईपी मिश्रा, विनोद उपाध्याय, शारदा गुप्ता, संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा, हरिशंकर चतुर्वेदी शामिल थे।



