भिलाई 5 जनवरी 2025। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एवं रॉड मिल (बीआरएम) विभाग की तीन टीमों—आरोहण, उन्नयन एवं सारथी ने दिसंबर 2025 में ग्रेटर नोएडा में आयोजित नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी सर्कल्स (एनसीक्यूसी–2025) में देशभर से भाग लेने वाली टीमों के बीच टीम उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रतिष्ठित “पार एक्सीलेंस अवार्ड” अर्जित किया। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में तीनों टीमों की उपलब्धियों ने भिलाई इस्पात संयंत्र को गौरवान्वित किया है। टीम “आरोहण” ने इंटीग्रेटेड सेफ्टी सर्कल श्रेणी में प्रभावशाली प्रस्तुति देकर “पार एक्सीलेंस अवार्ड” अपने नाम किया। टीम “आरोहण” का मार्गदर्शन उप महाप्रबंधक श्री विजी मथाई (फैसिलिटेटर) ने किया। टीम में श्री अपु बेहेरा (टीम लीडर), श्री एन. सतीश कुमार (डिप्टी लीडर) तथा श्री मनोज कुमार, श्री चंदन सिंह एवं श्री एम. श्रीनू सदस्य के रूप में शामिल रहे।इसी क्रम में एनसीक्यूसी–2025 प्रतियोगिता में टीम “उन्नयन” ने लीन क्वालिटी सर्कल श्रेणी में उत्कृष्ट प्रस्तुति देते हुए “पार एक्सीलेंस अवार्ड” प्राप्त किया। टीम का नेतृत्व वरिष्ठ प्रबंधक श्री राजुल पाण्डेय (फैसिलिटेटर) ने किया, जबकि श्री एन. सतीष कुमार (टीम लीडर) एवं श्री अपु बेहेरा (डिप्टी लीडर) टीम के सदस्य रहे।
वहीं टीम “सारथी” ने क्वालिटी सर्कल श्रेणी में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए “पार एक्सीलेंस अवार्ड” हासिल किया। टीम का मार्गदर्शन उप प्रबंधक श्री अनिल कुमार द्विवेदी (फैसिलिटेटर) ने किया। टीम में श्री दीपेश कुमार चुघ (टीम लीडर), श्री धनराज साहू (डिप्टी लीडर) तथा श्री शुभम शिंदे, श्री कुंते लाल एवं श्री यशवंत कुमार शामिल रहे।बार एवं रॉड मिल के विभागाध्यक्ष एवं मुख्य महाप्रबंधक श्री योगेश शास्त्री ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर सभी टीमों को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करना बीआरएम की सुदृढ़ कार्यसंस्कृति, अनुशासन, नवाचार एवं सामूहिक प्रतिबद्धता का सशक्त प्रमाण है।टीम सदस्यों ने इस सफलता का श्रेय श्री योगेश शास्त्री के प्रेरक नेतृत्व के साथ-साथ बीआरएम के वरिष्ठ अधिकारियों महाप्रबंधकगण श्री एस.एन. त्रिपाठी, श्री शाश्वत मोहंती, श्री समीर पांडे एवं श्री शिखर तिवारी के सतत मार्गदर्शन एवं सहयोग को दिया। बीआरएम परिवार ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी विजेता टीमों को शुभकामनाएँ दीं तथा विश्वास जताया कि भविष्य में भी ये टीमें राष्ट्रीय मंच पर भिलाई इस्पात संयंत्र की प्रतिष्ठा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाती रहेंगी।
बार एवं रॉड मिल की तीन टीमों ने एनसीक्यूसी –2025 में ‘पार एक्सीलेंस अवार्ड’ जीतकर लहराया सेल-बीएसपी का परचम
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



