भिलाई। 03 जनवरी, 2026, (सीजी संदेश) : दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल के सेक्टर–5 भिलाई स्थित निवास में छत्तीसगढ़ मेहर समाज के प्रसिद्ध लेखक एवं चिंतक डॉ. बलराम मिर्जा द्वारा लिखित पुस्तक “अनमोल वचन” का विमोचन संपन्न हुआ। पुस्तक का सेविधिवत विमोचन दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल के कर-कमलों से किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा कि डॉ. बलराम मिर्जा द्वारा रचित अनमोल वचन समाज को सकारात्मक दिशा देने वाली, प्रेरणा और संस्कारों से ओतप्रोत कृति है। ऐसी पुस्तकों से समाज में नैतिक मूल्यों, सामाजिक एकता एवं आत्मचिंतन को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने डॉ. मिर्जा को इस उत्कृष्ट साहित्यिक योगदान के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान कीं।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता हर प्रसाद आडिल, दुर्ग जिला मेहर समाज के अध्यक्ष कन्हैया लहरी, किशोर कनौजिया, रामब्रिज लहरी, तुलसी दक्षिणे, सुभाष दक्षिणे, बहादुर बघेल, रामचंद्र लहरे, सूखित राम लहरे, सिया राम रात्रे, कन्हैया रावते, जीवन डाडे, मिलाप आडिल, रंजन लाल मिर्जा, ईश्वर लहरी सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी, नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी सामाजिक बंधुओं ने डॉ. बलराम मिर्जा को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी तथा दुर्ग लोकसभा सांसद माननीय श्री विजय बघेल के प्रति मेहर समाज की ओर से आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।



