जशपुर। 03 जनवरी, 2026, (सीजी संदेश) : किराना व्यवसायी के घर में घुसकर 15000रु नगद व एक 12000रु का मोबाइल फोन चोरी करने वाले आरोपी को जशपुर पुलिस ने धरदबोचा है। मामला थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम कदमटोली का है। आरोपी चोर, चोरी की मोबाईल को बेचने के था फिराक में, इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धर दबौचा। पुलिस द्वारा आरोपी चोर के कब्जे से चोरी का मोबाईल फोन व नगदी 12000 रु व चोरी के रु से खरीदा गया 2500 रु की सामग्री को जप्त किया गया है। आरोपी रोशन भारती आदतन चोर है और पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में जा जेल चुका है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 02 जनवरी को प्रार्थी ईश्वर राम यादव उम्र 42 वर्ष निवासी कदमटोली जशपुर के द्वारा थाना सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि, उसका मिलन चौक जशपुर में किराना जनरल स्टोर है, दिनांक 01 जनवरी की रात्रि लगभग 10.00 बजे वह अपनी दुकान बंद कर कदम टोली स्थित अपने घर गया था, व घर में अपनी पेंट को उतार कर कमरे की खूंटी में टांग दिया था, पेंट की जेब में दुकानदारी का 15000रु नगद व एक 12000रु कीमत का वीवो कंपनी का मोबाइल फोन था, रात्रि लगभग 11.00 बजे वह खाना खा कर परिवार सहित सो गया था, दिनांक 02 जनवरी की प्रातः करीबन 06.00 बजे वह उठकर देखा तो पाया कि, उसकी पेंट घर के आंगन में पड़ी हुई थी, व उसमें रखी हुई 15000 रु नगद व 12000 रु की वीवो कंपनी की मोबाइल फोन को किसी के द्वारा चोरी कर ले जाया गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में चोरी के लिए बी एन एस की धारा 331(4),305 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल का निरीक्षण किया गया ,साथ ही पुलिस की मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए, सम्भावित संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही थी, इसी दौरान पुलिस को मुखबीर से पता चला कि गाढ़ा टोली निवासी संदिग्ध रोशन भारती, एक मोबाइल फोन को बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है, जिस पर पुलिस के द्वारा संदेह के आधार पर उक्त आरोपी रोशन भारती को उसके घर से हिरासत में लिया गया, पुलिस के द्वारा तलाशी लेने पर आरोपी चोर रोशन भारती के पास से चोरी की उक्त वीवो कंपनी की मोबाईल फोन मिली, जिसे पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया, पुलिस की पूछताछ व आरोपी चोर रोशन भारती की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 12000 रु नगद व चोरी की रकम से खरीदी गई,2500 रु की सामग्री को भी बरामद कर लिया गया है। इस प्रकार पुलिस के द्वारा आरोपी चोर रोशन भारती के कब्जे से मोबाइल फोन, नगदी सहित कुल 26,500 रु की सामग्री को बरामद कर लिया गया है। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी चोर रोशन भारती के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की कार्यवाही व आरोपी चोर की गिरफ्तारी सहित चोरी के माल को बरामद करने में, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर , आरक्षक उपेन्द्र सिंह, रामप्रताप यादव, राजकेश्वर सिंह, नगर सैनिक थानेश्वर देशमुख व रवि डनसेना की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर के किराना व्यवसायी के घर में हुई चोरी के मामले को पुलिस ने अत्यंत प्रोफेशनल तरीके से सुलझाते हुए, आरोपी चोर को पकड़ कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है, व उसके कब्जे से नगदी व चोरी की मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया गया है।
धारा : 331(4) व 305
नाम गिरफ्तार आरोपी : रोशन भारती, उम्र 23 वर्ष, निवासी गाढ़ा टोली जशपुर, थाना सिटी कोतवाली जशपुर, जिला जशपुर (छ.ग)



