भिलाई 2 जनवरी 2026। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार, संपत्तिकर की बकाया राशि की वसूली हेतु निगम प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। निगम द्वारा गठित विशेष कुर्की टीम ने शहर के विभिन्न वार्डों में बकायादारों के घरों पर दस्तक देना शुरू कर दिया है। अभियान के पहले दिन टीम ने मौके पर कार्रवाई करते हुए 60 हजार रुपये की वसूली कर निगम कोष में जमा कराए हैं।निगम प्रशासन ने बड़े बकायादारों की सूची तैयार कर ली है। नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 175 के तहत इन बकायादारों के विरुद्ध कुर्की वारंट (शास्ती पत्र) जारी किए गए हैं। आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि राजस्व वसूली में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाएगी और यह अभियान सभी वार्डों में निरंतर जारी रहेगा।
कुर्की की कार्रवाई से एक दिन पूर्व संबंधित बकायादार से संपर्क कर उन्हें सूचित किया जा रहा है। यदि मौके पर ही बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जाता है, तो संपत्ति की कुर्की कर राशि वसूलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
यदि किसी भवन या भूमि की कुर्की होती है, तो इसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं भवन/भूमि स्वामी की होगी।नगर पालिक निगम भिलाई उन सभी करदाताओं से अपील करता है जिन्होंने अभी तक अपने करों का भुगतान नहीं किया है। असुविधा और कुर्की जैसी अप्रिय कार्रवाई से बचने के लिए नागरिक जल्द से जल्द अपने बकाया कर की राशि निगम के नागरिक सुविधा केंद्रों या ऑनलाइन माध्यम से जमा कर निगम के विकास कार्यों में सहभागी बनें।
कार्यवाही के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे, बसंत देवांगन, बालकृष्ण नायडू, सुनील जोशी, प्रसून तिवारी एवं राजस्व के टीम मौजूद रहे ।
बकाया संपत्तिकर की वसूली के लिए भिलाई निगम सख्त, कुर्की टीम ने वार्डों में दी दस्तक
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



