दुर्ग। 01 जनवरी, 2026, (सीजी संदेश) : वार्ड क्रमांक 16 जयंती नगर सिकोला बस्ती से नेशनल हाईवे तक प्रस्तावित एप्रोच रोड निर्माण को लेकर केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव ने निरीक्षण किया। स्थल निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से सीधे संवाद कर सड़क निर्माण से जुड़ी आवश्यकताओं, समस्याओं और संभावित समाधानों पर विस्तृत चर्चा किये। केबिनेट मंत्री यादव ने कहा कि एप्रोच रोड बनने से सिकोला बस्ती के नागरिकों को नेशनल हाईवे तक सीधी और सुरक्षित पहुंच मिलेगी, जिससे आवागमन सुगम होगा और क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द सड़क निर्माण का इस्टीमेट तैयार किया जाए, ताकि निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जा सके। इसके साथ ही मंत्री श्री यादव ने वार्ड के विकास को ध्यान में रखते हुए सामुदायिक भवन निर्माण, आंतरिक सड़कों के सुधार तथा नालियों के निर्माण हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने वार्ड के नागरिकों को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के बुनियादी सुविधाओं के विस्तार करने लगातार कार्य कर रही है। जयंती नगर के पार्षद खिलावन मटियारा ने बताया की नेशनल हाईवे तक एप्रोच रोड बनाने को लेकर मंत्री गजेन्द्र यादव से मांग किये थे, इसके सार्वजनिक आयोजन हेतु सामुदायिक भवन और वार्ड भीतरी गलियों में सड़क बनाने निवेदन किये थे जिस पर सड़क का सीमेंटीकरण करने निर्देश दिए।
इस अवसर पर पार्षद खिलावन मटियारा, कांशीराम कोसरे, युवराज कुंजाम, जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र परिहार, मंडल अध्यक्ष मनमोहन शर्मा, मन्नू साहू, श्रीमती मौसमी ताम्रकार, महेश देवांगन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।



