दुर्ग। 26 दिसम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : दुर्ग पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेंशन-सुरक्षा ’’ अभियान के तहत शराब के नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालको पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैँ। जिले के अलग-अलग प्रमुख मार्गो ग्रे स्पॉट /ब्लैक स्पॉट में शाम से देर रात तक वाहन चालको को ब्रीथएनेलाईजर मशीन से चेक किया जा रहा है। दुर्ग पुलिस द्वारा इस वर्ष 2025 में जनवरी से 25 दिसम्बर तक नशे में वाहन चलाने वाले कुल-1309 वाहन चालको का वाहन जप्त कर न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय द्वारा प्रत्येक वाहन चालक को 10,000/- रूपये शराब सेवन एवं अन्य धाराओं में अर्थदण्ड से दंडित कर कुल-1 करोड़ 33 लाख 89 हजार 800 रूपये के अर्थदण्ड दंडित किया गया। ऐसे वाहन चालको के लायसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग को भेजा जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) के मार्गदर्शन में दुर्ग पुलिस द्वारा “ऑपरेशन सुरक्षा” अभियान चलाकर रात्रि के समय सडक दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में से एक कारण वाहन चालक का नशे में वाहन चलाना पाया गया है ऐसी सडक दुर्घटनाओं पर अकुंश लगाने हेतु यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत प्रतिदिन देर रात्रि तक जिले के प्रमुख अलग अलग मार्ग एवं ग्रे/ब्लेक स्पॉट स्थल पर वाहन चालको को ब्रीथएनेलाईजर मशीन से चेक कर नशे में वाहन चलाने वाले चालको पर उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। विगत 11 माह 25 दिन में जिले में विशेष पाइंट लगाकर नशे में वाहन चलाने वाले पर कार्यवाही करने वाहन चालको को ब्रीथएनेलाईजर मशीन से चेक किया गया जिसमें कुल-1309 वाहन चालको पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 एवं अन्य धाराओं के तहत कार्यवाही कर वाहन जप्त किया गया और अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिस पर न्यायालय द्वारा प्रत्येक वाहन चालको से ड्रिंक एंड ड्राइव के धारा के तहत 10 हजार रूपये एवं अन्य धाराओं में कुल 1 करोड़ 33 लाख 89 हजार 800 रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। ऐसे वाहन चालको के लायसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग को भी भेजा जा रहा है ।
दुर्ग पुलिस की अपील:- यातायात पुलिस सभी वाहन चालकों से अपील करती है की अपनी और दूसरो की सुरक्षा के लिए नशे में कदापि वाहन ना चलाए!



