भिलाई 26 दिसंबर 2025। स्वर्गीय विद्यारत्न भसीन स्मृति मोहल्ला क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच लाइव ब्लास्ट महिला टीम एम रॉयल चेस महिला टीम के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर रॉयल के ने क्षेत्र रक्षण करने का फैसला किया। भिलाई ब्लास्ट की टीम से रविश कुकरेजा के 38 रन, पलक कोटवानी के 14 रनों से टीम ने 7 ओवर में 84 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था । लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल केसेस की टीम 70 रन ढेर होकर हार गई। टूर्नामेंट का पहला मैच वार्ड एक जुनवानी एवं वार्ड 18 कांट्रैक्टर कॉलोनी के मध्य खेला गया। वार्ड एक ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। उन्होंने निर्धारित आठ ओवर में कमल के 19 स्वाधीश की 10 रनों की बदौलत 64 रनों का लक्ष्य दिया ।इस आसन से लक्ष्य को वार्ड 18 कांट्रैक्टर कॉलोनी के सचिन ने 24 एवं अमन के 14 रनों की बदौलत 6 औरों में ही छह विकेट से मैच जीत लिया। वार्ड 18 के सौरभ ने टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक विकेट लिया। दूसरा मैच वार्ड 3 मॉडल टाउन एवं वार्ड 19 राजीव नगर के मध्य खेला गया । वार्ड 19 राजीव नगर ने टॉस जटकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। भारतीय ने अंकित के 35 एवं राजेंद्र के 23 रन 8 ओवर में 82 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड 19 ने अभी के 20 एवं मयंक के 29 रनों और सात ओवर में ही मैच जीत लिया ।तीसरा मैच पार्ट 5 कोसा नगर एवं वार्ड 22 ग्रुप के मध्य खेला गया वार्ड 22 में टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। वार्ड पंच ने निर्धारित 8 ओवर में 85 रनों का लक्ष्य रखा लक्ष्य का पीछा करने उतरी। वार्ड 22 कुरूप 81 रन ही बना पाई और चार रनों से वार्ड पंच कोसा नगर ने मैच जीत लिया। आज का पहला मैच वर्ड 28 प्रेम नगर एवं वार्ड नो राजीव नगर के मध्य दूसरा मैच वर्ड 12 अवंती बाई वर्सेस वार्ड 35 कैंप संतोषी पारा के मध्य तीसरा मैच व्हॉट 18 कांट्रैक्टर कॉलोनी वर्सेस वार्ड 31 मदर टेरेसा के मध्य खेला जाएगा। इसकी जानकारी आयोजन समिति के ललित मोहन ने दी है।
भिलाई ब्लास्ट ने किया रॉयल केसेस को ब्लास्ट,,,, 14 रनों से हार सुनिश्चित,,,, स्व. भसीन स्मृति मे मोहल्ला क्रिकेट प्रतियोगिता
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



