भिलाई तीन 25 दिसंबर 2025। चरोदा बस्ती और देव बलोदा सागर पारा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 की टीम ने स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया।राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 के बी ईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि स्वास्थ्य मेला के माध्यम से घनी आबादी वाले क्षेत्रों में स्क्रीनिंग करके गैर संचारी रोगो की प्रारंभिक अवस्था में चिह्नित कर उनका उपचार प्रारंभ कर रोकथाम और नियंत्रण व बचाव उद्देश्य है। स्वास्थ्य मेला विभिन्न क्षेत्रों में संजीवनी साबित हो रहा है क्योंकि बी पी, शुगर, कैंसर,की स्क्रीनिंग में ऐसे मरीजों का संभावित मरीज चिन्हित होते जो बाद रिफर उपरांत मेकाहारा, जिला अस्पताल,एम्स जैसी हायर सेंटर मे जाकर उपचार प्रारंभ कर सुरक्षित स्वास्थ्य जीवन अपनाते हैं। बीईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि लकवा,ब्रेन हेमरेज,फेसियल लकवा, पक्षाघात हाथ पैरों का लकवा सभी का प्रमुख कारण उच्च रक्तचाप है। स्वास्थ्य मेला में गैर संचारी रोग उच्च रक्तचाप, डायबिटीज,स्तन कैंसर, गर्भाशय का कैंसर ओर मुख कैंसर रोगों की स्क्रीनिंग करके प्रारंभिक अवस्था में चिह्नित कर उनका उच्च संस्था में भेजते हैं। वहीं लोगों को अन्य स्वास्थ्य संबंधित उपचार बुखार, सर्दी ज़ुकाम, आंखों की समस्या, चर्मरोग ओर समान्य अन्य रोगो का उपचार मेडिकल आफिसर,सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका व संयोजक,लेडी हेल्थ विजिटर स्वास्थ्य सुपरवाइजर, कुष्ठ कार्यकर्ता,नेत्र चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया जाता है। दोनो शिवरों में 110 लोगों का स्क्रीनिंग करते हुए बीपी, डायबिटीज मरीजों को निशुल्क दवा वितरण किया गया। वहीं 70+वयोवृद्ध लोगों का आयुष्मान वयवंदन कार्ड बनाया गया हैं। कार्यक्रम में बी ईटीओ सैय्यद असलम ने सिकलिग टीबी ओर आयुष्मान कार्ड की शासकीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपस्थित जनमानस को दी। वहीं खंड चिकित्सा अधिकारी डा भुनेश्वर कठौतिया और डा शिखर अग्रवाल ने टेलीमेडिसिन के माध्यम से लोगों की जटिलता को सुनकर उनके लिए आगामी उपचार की सलाह भी दी है। इस दौरान एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास ,एएनएम श्रीमती राज विजय लक्ष्मी ,कु देवीला चंद्राकर, श्रीमती वर्षा सुल्लेरे, श्रीमती शांता पाटिल, यशवंत साहू, जितेन्द्र पटेल ,कुमेश साहू, एरिया समन्वयक मितानिन शमीम बानो, मितानिन प्रेरक सुनीता ,बिनिया, कांति विभोर सहित क्षेत्रीय मितानिन गण ओर वार्ड वासियों का सहयोग रहा हैं।
घनी आबादी वाले क्षेत्रों में स्क्रीनिंग करके गैर संचारी रोगो की प्रारंभिक अवस्था में चिह्नित कर उनका उपचार करना स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



