दुर्ग। 24 दिसम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार नवीन योजना “विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) -वीबी-जी राम जी के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता के लिए विशेष ग्रामसभाओं के आयोजन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस संबंध में जिला एवं जनपद स्तर पर नोडल अधिकारियों के नामांकन के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
अनुसूचित क्षेत्रों के ग्रामों में राष्ट्रीय पेसा दिवस के अवसर पर 24 दिसंबर को आयोजित विशेष ग्रामसभा में वीबी-जी राम जी योजना को एजेंडा में शामिल किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अनुसूचित क्षेत्र को छोड़कर शेष ग्रामों में 26 दिसंबर 2025 को विशेष ग्रामसभा आयोजित कर योजना के प्रावधानों, रोजगार एवं आजीविका से जुड़े अवसरों तथा 2047 तक विकसित भारत के विजन पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। विशेष ग्रामसभा के आयोजन के दौरान गणमान्य व्यक्तियों एवं विशेष आमंत्रित अतिथियों को आमंत्रित किया जाएगा तथा ग्रामसभा की तिथि एवं समय का विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। ग्रामसभा में ग्रामीणों, श्रमिकों, महिलाओं, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों सहित कमजोर वर्गों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। योजना एवं अधिनियम की प्रमुख विशेषताओं की मुद्रित प्रतियां वितरित की जाएंगी तथा विशेष अतिथियों द्वारा मुख्य संबोधन के पश्चात राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा। विशेष ग्रामसभा की संपूर्ण कार्यवाही, फोटो एवं वीडियो को वास्तविक समय में पंचायत निर्णय मोबाइल ऐप पर अपलोड किया जाएगा। इसके साथ ही वाइब्रेंट ग्रामसभा ग्रामसभा पोर्टल https://meetingonline.gov.in तथा GPDP पोर्टल पर शत-प्रतिशत जानकारी अपलोड करना अनिवार्य किया गया है।



