भिलाई 24 दिसंबर 2025। स्वर्गीय कृष्णा चौधरी स्मृति मोहल्ला क्रिकेट प्रतियोगिता एवं स्वर्गीय विद्यारत्न भसीन स्मृति कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट के शर्ट व पोस्टर का विमोचन आज सांसद विजय बघेल द्वारा किया गया। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि में मोहल्ला क्रिकेट का शुभारंभ 25 दिसंबर को शांति नगर दशहरा मैदान में एवं श्री विद्या रत्न भसीन की पुण्यतिथि में 28 दिसंबर से कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया जाएगा। कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में स्पर्श अस्पताल, साईराम ऑटोमोबाइल ,इसाक कंप्यूटर मोबाइल आकाशगंगा ,शिवनाथ ऑटोमोबाइल बंसल ब्रदर, दुर्गा फार्मा, दुर्ग पुलिस ,नगर निगम आईडीएफसी बैंक, एचडीएफसी बैंक, ग्रामीण बैंक, राइट्स लिमिटेड, ग्लोबल सॉफ्टवेयर, न्यूरोसिस इस्पात एवं छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की टीम में भाग लेंगे। कॉर्पोरेट टूर्नामेंट का प्रथम इनाम 31000 एवं द्वितीय इनाम 21 हजार पार्षद संतोष मौर्य द्वारा प्रदान किया जाएगा। मोहल्ला क्रिकेट टूर्नामेंट में नगर निगम के समस्त वार्डों के टीमों के मध्य मुकाबला होगा। इसका पुरस्कार 21000 पूर्व पार्षद छोटेलाल चौधरी द्वारा दिया जाएगा। कॉर्पोरेट टूर्नामेंट के सभी टीमों को शर्ट साइन राम ग्रुप के श्रीचंद बत्रा द्वारा दी जाएगी। टूर्नामेंट में इस पर अस्पताल एवं प्रदीप ज्वैलर्स का विशेष सहयोग कल का पहला मैच वर्ड 1 जुनवानी एवं वार्ड 18 कांट्रैक्टर कॉलोनी के मध्य दूसरा मैच व्हाट तीन मॉडल टाउन एवं वार्ड 19 राजीव नगर के मध्य एवं तीसरा मैच व्हाट पांच कोस नगर एवं वार्ड 22 कुरूद के मध्य खेला जाएगा इसकी जानकारी आयोजन समिति के ललित मोहन ने दी।
मोहल्ला क्रिकेट का शुभारंभ 25 दिसंबर को शांति नगर दशहरा मैदान में ,,,,, श्री विद्यारत्न भसीन की पुण्यतिथि में 28 दिसंबर से कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



