दुर्ग। 23 दिसम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : वार्ड क्रमांक 4 गया नगर में लगभग 2 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन सर्वसुविधा युक्त मांगलिक भवन निर्माण, वार्ड 59 हरीनगर में सीमेंटीकरण सड़क कार्य का केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव ने निरीक्षण किये और निर्माण संबंधी सभी पहलुओं की जानकारी लेकर गुणवत्ता के साथ कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश दिए। इसके अलावा वार्ड के नागरिकों से चर्चा कर वार्ड को विकसित बनाने चर्चा किये।
दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों की स्थिति जानने केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव विभागीय अधिकारियो की टीम के साथ स्थल निरिक्षण किये। हरिनगर में सीमेंटीकरण कार्य को देखने पहुँचे, वहां स्थानीय निवासियों की सालों से लंबित मांग को निर्धारित समय में पूर्ण करने उपस्थित इंजीनियर की टीम को निर्देश दिए और सीसी रोड कार्य को पूर्ण करने निर्देश दिए। गयानगर में 12 हजार वर्ग फीट से अधिक स्थान पर बन रहे मांगलिक भवन को देखने पहुँचे जहाँ मटेरियल, ड्राइंग डिज़ाइन सहित निर्माण संबंधी सभी कार्य का इंजीनियर की टीम से बिंदुवार जानकारी लिए। इंजीनियर ने बताया की ढलाई का कार्य पूरा हो चुका है प्लास्टर का कार्य जारी है। उन्होंने पार्किंग एरिया को बड़ा रखने, डाइनिंग और किचन एरिया को विशेष ध्यान रखने कहा। निर्माणी एजेंसी को गुणवत्ता के साथ कार्य मे तेजी लाने निर्देश दिए ताकी क्षेत्र के नागरिकों को भवन का लाभ मिल सके।
शिक्षा ग्रामोद्योग एवं विधी विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव ने कहा की यह विकास कार्य वार्ड वासियों के सहयोग और सतत प्रयास का परिणाम है। प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय के सुशासन में दुर्ग का विकास करने सौगात का क्रम जारी है। वार्ड को विकसित बनाने और भी कार्य किये जायेंगे। मांगलिक भवन बनने से क्षेत्र के नागरिकों बड़ी आबादी को शादी ब्याह और किसी भी प्रकार के सुख दुःख के आयोजन के लिए सुविधायुक्त स्थल मिल जाएगा।
निरिक्षण के दौरान महापौर अलका बाघमार, पार्षद श्रीमति लीना देवांगन, साजन जोसफ, जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र परिहार, मंडल अध्यक्ष श्री कमलेश फेकर, बंटी चौहान, दिनेश देवांगन, निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल, ईई आरके जैन उपस्थित रहे।



