भिलाई। 23 दिसम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : इसका कृष्णा टाकिज रोड रिसाली मे उपहार ज्वलेर्स नामक दुकान मे चोरी करने वाली आरोपीया महिला को थाना नेवई पुलिस ने त्वरित कार्यवाही गिरप्तार कर लिया है। आरोपीया महिला से घटना में प्रयुक्त स्कूटी एवं चोरी किये गये एक जोडी सोने के टाप्स कीमती 45 हजार को बरामद किया गया है। घटना 17 दिसंबर के दोपहर करीबन 01:00 बजे की है। महिला ने सोने का टाप्स दिखने के बहाने दुकानदार की नजर बचाकर टॉप्स को चोरी किया था।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सुजल जैन निवासी महावीर कालोनी दुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका कृष्णा टाकिज रोड रिसाली मे उपहार ज्वलेर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान में दिनांक 17 दिसंबर के दोपहर करीबन 01:00 बजे एक महिला आकर सोने का टाप्स दिखाने के लिये बोली जिसे प्रार्थी टाप्स को दिखाने लगा और वह छू छू कर देखकर पसंद करने लगी जैसे ही प्रार्थी केल्कुलेटर लेने के लिये पीछे मुडा उसी समय वह महिला एक जोडी सोने के टाप्स को छुपाकर अपने पास रख ली और थोडी देर में आ रही हूं कहकर चले गई। प्रार्थी व्दारा फिर अपने सोने के डिब्बे को वजन कर मिलाया तो एक जोडी सोने का टाप्स का वजन कम आने पर उसे अहसास हुआ कि उक्त अज्ञात महिला एक जोडी सोने के टाप्स वजनी करीबन 4 ग्राम कीमती 45,000/- को चोरी कर ले गयी है कि रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है। विवेचना के दौरान संदेही/आरोपीया संगीता कोठारी उम्र 31 साल ग्राम खोला थाना आर जामगांव हाल मुकाम-रिसाली सेक्टर भिलाई से घटना समय बैगनी रंग का स्कूटी क्र सीजी 07 बी व्ही 6149 मे देखे जाने पर चोरी किये सोने के टाप्स को बेचने हेतु ग्राहक तलाश करने की सूचना पर संदेही महिला से पूछताछ किया गया जो अपने मेमोरेण्डम कथन में अपराध घटित करना स्वीकार कर घटना समय प्रयुक्त स्कूटी एवं चोरी किये गये एक जोडी सोने के टाप्स को समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
इस कार्यवाही में थाना नेवई प्रभारी उप निरीक्षक कमल सिंह सेंगर, उनि सुरेंद्र तारम, प्रधान आरक्षक महावीर साहू आरक्षक रवि बिसाई म.आर कीर्ति साहू का सराहनीय योगदान रहा।
अपराध क्रमांक:-412/2025 धारा :-303 बीएनएस
नाम आरोपिया :- संगीता कोठारी उम्र 31 साल ग्राम खोला थाना आर जामगांव हाल मुकाम-रिसाली सेक्टर भिलाईबरामद सामान:- एक जोडी सोने के टाप्स एवं स्कूटी क्र सीजी 07 बी व्ही 6149



