भिलाई 22 दिसंबर 2025। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा रिसाली, मैत्री कुंज स्थित प्रभु प्राप्ति भवन में “मन की शक्ति से विजय” विषय पर विद्यार्थियों के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह निशुल्क कार्यक्रम कक्षा 8वीं से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया, जिसमें परीक्षा की तैयारी, सकारात्मक सोच,शीतकालीन सत्र एवं मानसिक एकाग्रता पर विशेष मार्गदर्शन दिया गया।कार्यक्रम का आयोजन 21 दिसम्बर से हर रविवार को किया जा रहा है। जिसका समय प्रातः 9:30 बजे से 10:30 बजे तक हैं।विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता के लिए मानसिक शक्ति का प्रयोग,
राजयोग मेडिटेशन द्वारा एकाग्रता बढ़ाने,नैतिक शिक्षा एवं जीवन मूल्यों,
समय प्रबंधन एवं आत्मविश्वास विकास, सकारात्मक सोच और तनाव प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर छोटे छोटे अभ्यास, एक्सरसाइज द्वारा मार्गदर्शन दिया जा रहा है।वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका एवं मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्माकुमारी प्राची दीदी ने मानव मस्तिष्क की शक्तियों के बारे में बताया कि मानव मस्तिष्क की शक्तियां असीमित है, यदि हम व्यर्थ से मुक्त होकर सकारात्मक चिंतन करते है तो बढ़ती है। हमारा ब्रेन सुपर कंप्यूटर है,जिसमें न जाने कितनी इंफोर्मेशन ऑटो सेव होती जा रही है।हमारे ब्रेन को डस्टबिन नहीं बनाना है। हमें किसी के साथ भी ईर्ष्या ,तुलना न करके स्वयं का आंकलन करना है।हमारी कमियों को दूर करना है। इसलिए दूसरों के अवगुणों को छोड़ विशेषताओं,गुणों को धारण करे।कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के मानसिक, बौद्धिक एवं नैतिक विकास के साथ-साथ उन्हें परीक्षा के तनाव से मुक्त कर जीवन में सफलता की दिशा देना है।प्राची दीदी ने बताया कि राजयोग मेडिटेशन से स्मरण शक्ति, एकाग्रता और आत्मविश्वास बढ़ता है, जिससे वे पढ़ाई और जीवन में हर परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
मन की शक्ति से विजय – परीक्षा की तैयारी कार्यक्रम हर रविवार को प्रातः 9:30 से 10 :30 तक रहेगा।
परीक्षा की तैयारी – मन की शक्ति से विजय कार्यक्रम हर रविवार को ब्रह्माकुमारीज़ के नाम
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



