भिलाई 19 दिसंबर 2025। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ (एबीवीपी) के 58वें प्रदेश अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में उप मुख्यमंत्री अरुण साव शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर शहीद कौशल यादव प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में एबीवीपी द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में किए गए कार्यों, गतिविधियों तथा महान क्रांतिकारियों के संघर्ष और बलिदान को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया है। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केवल एक बड़ा छात्र संगठन नहीं है, यह दुनिया का सबसे अनोखा और श्रेष्ठ राष्ट्रवादी छात्र संगठन है। यह संगठन वर्ष के 365 दिन सक्रिय रहकर कार्य करता है। इसकी विचारधारा और कार्यपद्धति अन्य संगठनों से बिल्कुल अलग और प्रेरणादायी है।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि एबीवीपी ने अपने 76 वर्षों के गौरवशाली सफर में छात्र हितों के मुद्दों को मजबूती से उठाया है और देश के ज्वलंत विषयों पर प्रभावी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि, जब देश के युवा और छात्र संगठन अपनी संस्कृति और सभ्यता के अनुरूप कार्य करते हैं, तो उस राष्ट्र को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने बताया कि अनुच्छेद 370 की समाप्ति की वैचारिक नींव एबीवीपी ने ही रखी थी और नई शिक्षा नीति के निर्माण व क्रियान्वयन में भी विद्यार्थी परिषद की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।उद्घाटन समारोह में एबीवीपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आशुतोष मंडावी ने कहा कि इस अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा के नाम से नगर बसाया गया है, जहां तीन दिनों तक छात्र विभिन्न राष्ट्रीय विषयों पर विमर्श करेंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय चेतना से जुड़े कई ऐतिहासिक अवसरों को केंद्र में रखकर कार्यक्रम आयोजित किए गए। वंदेमातरम् की रचना के 150 वर्ष, भारत के संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर संविधान दिवस तथा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को राष्ट्र एकता और अखंडता के संदेश के साथ मनाया गया। बता दें कि, उद्घाटन समारोह को प्रांत अध्यक्ष एवं प्रदेश मंत्री ने भी संबोधित किया। इस समारोह में एबीवीपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आशुतोष मंडावी जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास पांडेय जी, प्रदेश मंत्री श्री अनंत सोनी जी, स्वागत समिति अध्यक्ष श्री सजल जैन जी, सचिव श्री सुरेंद्र कौशिक जी,नगर अध्यक्ष रितेश दुबे जी, नगर मंत्री आकाश साहू जी, विशिष्ट अतिथि गण, जिला पदाधिकारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
छात्र शक्ति से राष्ट्र निर्माण का संकल्प, एबीवीपी राष्ट्रीय चेतना और विचार विमर्श का सशक्त मंच : उप मुख्यमंत्री अरुण साव
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



