रायपुर 19 दिसंबर 2025। मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्यों की बैठक आज डीआरएम कार्यालय रायपुर में संपन्न हुई। अलग-अलग जगह से जिसमें समिति के सदस्य उपस्थित होकर अपनी राय दिए हैं। भिलाई तीन के जाने माने अधिवक्ता गणेश शुक्ला भी समिति के सदस्य के रूप में उपस्थित उपस्थित होकर बैठक में अपनी राय रखे हैं । श्री शुक्ल ने बैठक में सुझाव देते हुए कहा कि एक्सप्रेस ट्रेनों का पुरानी भिलाई में ठहराव होना चाहिए जो वर्षों पुरानी मांग है। भिलाई स्टेशन के लिए xpress ट्रेनों के रुकने का मापदंड, पुरानी भिलाई में टिकट बिक्री के atvm की सुविधा हो और गांधीनगर से पुरैना बस्ती आवागमन हेतु एक अंडर ब्रिज का निर्माण किया जाए। इस विषय पर डीआरएम हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। श्री शुक्ला को बैठक के बाद सम्मानित किया गया।
भिलाई तीन स्टेशन में यात्रियों को जल्द मिलेगी कई सुविधाएं,,,,, यात्री टिकट एटीएम सहित अंडर ब्रिज का निर्माण
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



