भिलाई 16 दिसंबर 2025। हजरत हाजी बाबा शेख अब्दुल वाहिद कलीमी कलंदरी चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का उर्स-ए-चिश्तिया (छठवां सालाना उर्स मुबारक) 20 दिसम्बर शनिवार को आस्ताना शरीफ इतवारी बाजार धमतरी में मनाया जाएगा। इस दौरान शाम 5 बजे परतम कुशाई, रात 7 बजे शाही संदल के बाद नमाज ईशा किया जाएगा। सज्जादा नशीन शेख अकरम चिश्ती ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हजरत हाजी बाबा शेख अब्दुल वाहिद कलीमी कलंदरी चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह (सेक्टर-5 भिलाई) का उर्स कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में भिलाई-दुर्ग सहित आसपास के मुस्लिम समाज के लोग शामिल होंगे। यह जानकारी खलीफा गुलाम रसूल चिश्ती, शेख अब्दुल जलील चिश्ती ने दी।
हजरत हाजी बाबा शेख अब्दुल वाहिद का उर्स 20 को
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



