दुर्ग 14 दिसंबर 2025। गंजपारा वार्ड में दूसरी बार क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।जिसमें गंजपारा निवासियों की 6 टीम बनाकर क्रिकेट मैच का आयोजन सुराना कॉलेज मैदान में किया गया।6 दिन तक चले गंजपारा प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का समापन रात्रि किया गया। गंजपारा प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच में सभी उम्र के क्रिकेट प्रेमियों ने इस टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा दिखाई, कुल 6 टीमों ने इस मैच में हिस्सा लिया जिसमें से महाकाल किंग्स एवं बालाजी सुपर किंग्स ये टीम फाइनल पहुंची। दोनों टीमों का फायनल मैच सुराना कॉलेज मैदान में खेला गया फाइनल मैच में महाकाल किंग्स ने बालाजी सुपर किंग्स को कांटे के मुकाबले में पराजित कर खिताब जीता आयोजक समिति के रिषि गुप्ता एवं मोहित पुरोहित ने बताया कि गंजपारा निवासियों की एक सप्ताह पहले प्रारंभ हुई नाइट क्रिकेट प्रीमियम लीग शुक्रवार की देर रात में संपन्न हो गई। फाइनल मैच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महाकाल किंग्स ने की निर्धारित 10 ओवर में 98 रन बनाये जिसके जवाब में बालाजी सुपर ने मात्र 48 रन बनाए और मैच महाकाल किंग्स ने जीत लिया। फाइनल मैच में मेन ऑफ दा सीरीज का पुरस्कार सोनू चौहान को मिला एवं पूरे टूर्नमेंट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी का पुरस्कार प्रतीक टावरी को एवं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का पुरस्कार सुशील पारख को दिया गया। कार्यक्रम में मैच प्रारंभ होने के पूर्व अतिथि के रूप में पार्षद प्रतिभा सुरेश गुप्ता संभव जैन अजय शर्मा दीपक चावड़ा राजेश शर्मा पप्पू दुबे उपस्थित रहे। गंजपारा प्रीमियर लीग में विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में 31 हजार की नगदी के साथ ही विजेता कप एवं उप विजेता टीम को 21 हजार रुपये नगद एवं कप देकर पुरस्कृत करते हुए खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन एवं आभार योगेन्द्र शर्मा बंटी ने किया, फायनल मैच में विशेष आतिशबाजी शब्बू पाकीजा एवं गुलाब द्वारा की गई, साथ ही साथ मैच में सहयोग करने वाले कृष्णा मेडिकल परिवार विवेक मिश्रा मनोज शर्मा राहुल रवि शर्मा रौनक कोठारी शगुन साड़ी महावीर मोबाइल मनय बोथरा जय बाकलीवाल मिश्री गुप्ता गुड्डू कश्यप डब्बू चंद्रवंशी सुजल शर्मा एवं मैच के अंपायर के रूप में रहे वसीम भाई के साथ साथ टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीम के ऑनर का सम्मान किया गया जिसमें आनंद जैन गौरव भावेश जैन राहुल दुबे शकील चौहान एवं अन्य को प्रतीक चिन्ह स्वरूप मोमेंटो देकर सम्मान किया गया. मैच की विशेष उपलब्धि यह रही कि इस मैच में गंजपारा में रहने वाले सभी धर्म सभी समाज के लोग एक होकर मैच खेले भी और मैच देखे भी, साथ ही साथ छोटे से बालक 7 वर्ष आयु से लेकर 62 वर्ष तक के लोगों ने मैच खेला है।
गंजपारा प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का समापन फाइनल मैच में पुरस्कार वितरण
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



