दुर्ग। 11 दिसंबर, 2025, (सीजी संदेश) : पूर्व की शादी को छुपा कर महिला को झांसा देकर शादी कर लाखों रूपये की धोखाधडी करने वाले आरोपी को थाना मोहन नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुजरात का रहने वाला आरोपी इसके पूर्व भी तीन शादियां कर चुका है। आप ए समाचार पत्रों में शादी के लिए झूठ विज्ञापन छपवाकर महिलाओं को अपने झांसे में लेता था। पुलिस में शिकायत के बाद से वह लगातार अपना ठिकाना बदल कर लुक छिप रहा था, जिसे गुजरात से गिरफ्तार किया गया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया के साथ आरोपी बीरेन्द्र कुमार सोलंकी पिता चमन सिंग सोलंकी उम्र 54 साल पता तरातमा बंगलोत प्लाट नं 2 शिवम पार्क यक्क्ष्रे मंदिर के पीछे माधापारा कच्छ थाना भुज गुजरात के द्वारा अपनी पहचान छिपाकर एवं अपने पूर्व में किये गये शादी को छिपाते हुए पीडिता के साथ पून: शादी कर घटना दिनांक से अपनी जरूरी खर्च बताकर फरवरी 2022 में मुझसे 2 लाख रूपये लिये एवं जनवरी 2024 में 6 लाख कैश भी लिए ये दोनो रकम मैंने बैंक से लोन लेकर दी हूं जिसकी किश्त आज भी मैं ब्याज सहित भर रही हूं। शादी के बाद भी जब पैसे की जरूरत पड़ती तो मेरे कुछ गहने गिरवी रखवाकर 1 लाख 30 हजार का गोल्ड लोन करवाया उसकी भी किश्त मैं अभी पे कर रही हूं। इस प्रकार बिरेन कुमार सोलंकी मुझसे अभी तक 2021 से 2024 तक विभिन्न किश्तों में गुगल पे एवं एकाउन्ट पे के माध्यम से 18,00,000/- रू. तथा जब भी दुर्ग आते वो मुझसे कुछ पैसे ले जाते थे, वो लगभग 5 लाख रूपये इस प्रकार लगभग 32 लाख रूपये ले चुके है। तथा 2024 में दुर्ग आने पर घर में मेरी अनुपस्थिति के समय लगभग 12 लाख रूपये लेकर पीडिता के साथ धोखाधडी किया है अपना परिचय बदलकर कर अपना ठिकाना बदलकर कर पकड़े जाने के डर से लुक छीप रहा था जिसे आज दिनांक 11 दिसंबर को थाना मोहन नगर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
नाम आरोपी- बीरेन्द्र कुमार सोलंकी पिता चमन सिंग सोलंकी उम्र 54 साल पता तरातमा बंगलोत प्लाट नं 2 शिवम पार्क यक्क्ष्रे मंदिर के पीछे माधापारा कच्छ थाना भुज (गुजरात)
अप० क्र० : 343⁄2025
धारा : 85, 318(4) बीएनएस



