दुर्ग। 09 दिसंबर, 2025, (सीजी संदेश) : दुर्ग जिला में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देशानुसार भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा संचालित साइबर पुलिस पोर्टल (जिसमें धोखाधड़ी, हैकिंग, साइबर बुलिंग एवं बच्चों के खिलाफ अपराध) एवं हेल्प नंबर 1930 में प्राप्त ऑनलइन शिकायतों का निराकरण एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा संचालित eDAR/iRAD पोर्टल ( जिसमें सड़क सुरक्षा में सुधार एवं दुर्घटना मुआवजे के दावे को तेज करने के लिए बनाया गया है) में जिले के समस्त थानों में संबंधित प्रकरणो का एंट्री करने का कार्य किया जा रहा था l
दिनांक 08 दिसंबर को दुर्ग जिला में साइबर पुलिस पोर्टल एवं हेल्प नंबर 1930 में प्राप्त ऑनलाइन शिकायतों का निराकरण एवं eDAR/iRAD पोर्टल में जिले के समस्त थाना/चौकी में संबंधित अपराधों का एंट्री का कार्य पूर्ण करने पर *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग द्वारा सीसीटीएनएस/सायबर में कार्यरत 22 ऑपरेटरों* को उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से पुरुष्कृत किया गयाl



