भिलाई। 08 दिसंबर, 2025, (सीजी संदेश) : देश की सेवा के लिए युवाओं में बढ़ते उत्साह और सैन्य भर्ती के प्रति गहरी लगन का प्रतीक बन चुके अग्निवीर योजना में चयनित ग्राम गनियारी निवासी राकेश साहू आज अपने गांव लौटे तो ग्रामीणों ने उनका भव्य और आत्मीय स्वागत किया। राकेश साहू, ग्राम गनियारी निवासी इत्वारी साहू के पुत्र हैं, जिनका कुछ माह पूर्व सेना के अग्निवीर भर्ती में चयन हुआ था। वर्तमान में वे अमृतसर पंजाब के संवेदनशील क्षेत्र में देश की सेवा कर रहे हैं। छुट्टी के दौरान जब वे अपने गांव पहुंचे, तो ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखने लायक था। घर-आंगन से लेकर चौपाल तक, हर किसी के चेहरे पर गर्व और खुशी साफ झलक रही थी।
ग्रामवासियों ने राकेश को फूलमाला पहनाकर, तिलक लगाकर और गर्वपूर्ण जयघोषों के साथ सम्मानित किया। बड़े-बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया, वहीं युवाओं ने उन्हें अपना प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि राकेश की सफलता ने गांव के युवा वर्ग में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास पैदा किया है। कार्यक्रम में विशेष तौर पर पहुंचे भिलाई-चरोदा नगर निगम के महापौर निर्मल कोसरे ने राकेश साहू का सम्मान करते हुए कहा, अग्निवीर राकेश साहू ने जो उपलब्धि हासिल की है, वह केवल उनके परिवार या ग्राम गनियारी का नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाली है। सीमाओं पर खड़े ऐसे जांबाज़ युवाओं की वजह से ही हम सब सुरक्षित हैं। राकेश ने यह साबित किया है कि छोटे से गांव का युवा भी बड़ी से बड़ी ऊंचाई छू सकता है। हम सभी उनकी वीरता, समर्पण और सेवाभाव को हृदय से नमन करते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि आज की युवा पीढ़ी को राकेश जैसे उदाहरणों से सीख लेनी चाहिए, क्योंकि अनुशासन, कड़ी मेहनत और देशभक्ति की भावना किसी भी व्यक्ति को बुलंदियों तक पहुंचाने में सक्षम है। महापौर ने राकेश को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आश्वस्त किया कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि स्तर पर ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं को हमेशा प्रोत्साहित किया जाएगा।
गांव में देशभक्ति का माहौल, परिवार गर्व से भर उठा
राकेश के पिता इतवारी साहू ने भावुक होते हुए कहा कि बेटे को वर्दी में देखकर जो गर्व महसूस होता है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि राकेश बचपन से ही देशभक्ति से प्रेरित थे और आज उनकी मेहनत रंग लाई है। माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों ने भी राकेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ग्रामवासियों ने बताया कि राकेश की सफलता से गांव के दर्जनों युवाओं का मनोबल बढ़ा है। गांव के युवाओं ने राकेश को प्रेरणा का स्रोत बताते हुए उनका अभिनंदन किया।
राकेश ने जताया आभार
सम्मान समारोह के अंत में राकेश साहू ने ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और महापौर निर्मल कोसरे का धन्यवाद करते हुए कहा कि गांव का यह स्नेह और प्यार ही उनकी असली ताकत है। उन्होंने कहा कि वे आगे भी पूरी निष्ठा के साथ देश की सेवा करते रहेंगे।



