भिलाई। 05 दिसंबर, 2025, (सीजी संदेश) : राज्य सरकार द्वारा जमीन के गाइड लाइन की दर में की गई बेतहाशा मूल्य बृद्धि के सुधार हेतु जमीन व्यापारी, किसान एवं आम जनता के साथ भारतीय जनता पार्टी भिलाई 3 चरोदा क्षेत्र के नेतागणों ने दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल से मिलकर राज्य शासन के इस फैसले के पुनर्विचार हेतु ज्ञापन सोपा है। ज्ञापन देने वालों के साथ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं वर्तमान कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत बघेल एवं भारतीय जनता पार्टी चरोदा मंडल के अध्यक्ष ए. गौरी शंकर उपस्थित थे, इसमें बिल्डर छोटे जमीन के कारोबारी दलाल किसान एवं आम आदमी जो कि जीवन काल में एक बार मकान बनाने हेतु जमीन खरीदते है वो भी उपस्थित थे 2025-26 की गाइड लाइन जो कि शासन द्वारा जारी की गई है उसमें की गई बेतहाशा मूल्य वृद्धि के कारण होने वाली परेशानी और जमीन में की गई बेतहाशा मूल्य वृद्धि को क्रय करने के लिये निवेदन किया और आग्रह किया कि हमारी आवाज को शासन तक पहुँचाये ताकि शासन हमारी परेशानी को समझ सके हमारी ओर से सांसद विजय बघेल छ.ग. शासन से बात करे हमारी परेशानी को उनके सामने रखें विजय बघेल के द्वारा आश्वासन दिया कि मैं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्री ओ. पी चौधरी तक अपकी बातों को आपके हितों को ध्यान में रखते हुए मजबूती से रखने का प्रयास करूंगा और मुख्यमंत्री जनहित को ध्यान में रखते हुए काम करेंगे।



