भिलाई। 03 दिसंबर, 2025, (सीजी संदेश) : नगर पालिका निगम के राजस्व प्रभारी सीजू एन्थोनी ने 03 दिसम्बर को सुपेला मे निर्माणाधीन डी मार्ट व्यवसायिक परिसर का दौरा किया। डी मार्ट का निर्माण धीन भवन निगम द्वारा दिए गए भवन अनुज्ञा के अनुसार नहीं किया जाने की शिकायत स्थानीय लोगो द्वारा निगम प्रशासन से की गई है,क्योंकि इस निर्माणा धीन परिसर के आस पास के अन्य परिसर द्वारा भी सार्वजनिक उपयोग की भूमि जो अस्पताल जाने वाले द्वारा उपयोग किया जाता है ऐसे सवेदनशील भूमि अतिक्रमण कर लिया है, जिसकी विस्तृत जाँच की मांग निगम प्रशासन से की गई वही इस मुद्दे को मेयर इन कॉन्सिल की बैठक मे भी उठाया गया इस निर्माण से स्थानीय लोगो के अवगमन मे बाधा उत्पन्न हो रही है, जिसकी सूचना स्थानीय लोगो द्वारा निगम प्रशासन को दी गई, सम्बंधित पक्ष को काम बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले दिया गया था। निगम कमिश्नर राजीव पांडे ने राजस्व प्रभारी एवं सभापति को मोबाइल मे चर्चा के दौरान जानकारी दी कि निर्माण कार्य को स्थगित किया गया है, निरिक्षण दौरान राजस्व प्रभारी सीजू एन्थोनी ने कहा कि भिलाई निगम क्षेत्र मे होने वाले अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्य वाही की जाएगी इस दौरान राजस्व प्रभारी सीजू एन्थोनी, सभापति बंटी गिरवर साहू एम आई सी सदस्य संदीप निरंकारी, केशव चौबे, चंद्रशेखर गवई, जोन अध्यक्ष राजेश चौधरी, उमेश साहू आदि उपस्थित थे।



