भिलाई 2 दिसंबर 2025। भारत देश में विख्यात सिंदूर कप रात्रि कालीन 7 ए साइट मोहल्ला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 3 दिसंबर से शाम 6:00 बजे शांति नगर दशहरा मैदान में किया जाएगा। यह टूर्नामेंट जोन वाइज आयोजित किया जा रहा है। जाोन एक में नगर निगम के 12 वार्ड नेहरू नगर सुपेला कोसा नगर कोहका रामनगर आदि जाोन दो में वैशाली नगर शांति नगर रामनगर वह कैंप के कुछ वार्ड जाोन 3 में कैंप सेक्टर 1 एवं सेक्टर 2 जॉन 4 में खुर्सीपर एवं छावनी जोन 5 में सेक्टर 3 से सेक्टर 9 एवं हुडको जोन 6 में मरोदा एवं रिसाली जोन 7 मे दुर्ग एवं जोन 8 में कुम्हारी एवं चरोदा को रखा गया है। टूर्नामेंट के आयोजन का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को एक नया मंच प्रदान करना है। 3 दिसंबर को पहला मैच कुर्सीपार एवं रिसाली के मध्य, दूसरा मैच शांति नगर एवं मरोदा के मध्य खेला जाएगा। इसकी जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष ललित मोहन ने दी है। विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं।
सिंदूर कप रात्रि कालीन 7 ए साइट मोहल्ला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 3 दिसंबर
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



