भिलाई तीन 26 नवंबर 2025। गांव गांव में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत नसबंदी का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिला कलेक्टर अभिजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया, मेडिकल आफिसर डा शिखर अग्रवाल व डा कीर्ति तिर्की के संयुक्त मार्गदर्शन में परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत पुरूष नसबंदी पखवाड़ा के प्रथम चरण में हितग्राहियों को समझाने ओर प्रेरित करने कियाजा रहा है।पुरुष नसबंदी के संबंध में फैली गलत मिथकों और भ्रांतियां दूर करने चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम भिलाई 3 चरोदा के प्रभारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम बी ईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि उरला में जन जागरुकता चौपाल मोर संगवारी मोर मितान लगाया गया, जिसमें पुरूषों की नसबंदी एन एस व्ही टी सरल और सहज बिना चीर फाड के आसानियों से किए जाने की जानकारी दी गई ।वहीं हितग्राहियों को आप्रेशन कराने पर 3000प्रोत्साहनराशि का भी प्रावधान है । किसी भी क्षेत्र में काम करने वालों मजदूर को सात दिन वैतनिक आवकश भी मिलता है। चौपाल कार्यक्रम में जिन लोगों ने पूर्व में नसबंदी कराईं है उनके अनुभव सांझा करते हुए विभाग की ओर पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास, एएनएम श्रीमती वर्षा वर्मा ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा साहू ,सहायिका कुसूम साहू , मितानिन संतोषी पटेल सहित विभिन्न हितग्राही उपस्थित थे।
गांव गांव में जन जागरूकता अभियान,,,,,नसबंदी करवाए 3000 पाएं,साथ में 7 दिन की छुट्टी
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



