भिलाई। 21 नवम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : भिलाई इस्पात संयंत्र के पीएचडी विभाग (नगर सेवाएं), जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा टाउनशिप के सिक्स ट्री एवेन्यू तथा अन्य सेक्टरों में विशेष स्वच्छता अभियान ‘ऑपरेशन नसीब’ चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज महाप्रबंधक (पीएचडी, प्लानिंग एवं कोऑर्डिनेशन) के. के. यादव ने सिक्स ट्री एवेन्यू, सेक्टर-8, से लेकर पावर हाउस स्टेशन तथा सेक्टर-10 का दौरा कर साफ सफाई के काम का जायजा लिया, विदित हो कि सिक्स ट्री एवेन्यू पटरी पार के व्यापारीयों एवं रहवासीयों द्वारा अपने कूड़े एवं बिल्डिंग वेस्ट, डेबरिज को देर रात डंप किया जा रहा है इस कारण इस मार्ग में डेबरिज तथा पैकिंग मटेरियल का ढ़ेर लग गया है। इस अप्रत्याशित समस्या के निदान के लिए महाप्रबंधक (पीएचडी, प्लानिंग तथा कोऑर्डिनेशन ) के. के. यादव यादव ने विषेश अभियान चलाने निर्देशित किया एवं स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अभियान के तहत सिक्स ट्री एवेन्यू रोड के किनारों से डंप हटाए जा रहे हैं, झाड़ियों की कटिंग की जा रही है । तथा सड़क किनारे और यात्रा मार्गों पर ठेले विक्रेताओं के फैलाये कचरे को भी हटाया जा रहा है। बताया गया है कि अब तक लगभग 10 ट्रैक्टर से भी अधिक कचरा हटाया जा चुका है। महाप्रबंधक के. के. यादव ने बताया कि आगामी समय में डोर-टू-डोर कलेक्शन तथा म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट के कार्यों को टाउनशिप में और भी बेहतर बनाया जाएगा ताकि भिलाई टाउनशिप देश के स्वच्छतम शहरों की श्रेणी में शामिल हो सके। इस उद्देश्य के लिए पीएचडी विभाग द्वारा एक विस्तृत ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है। सेक्टर-10 सहित अन्य सेक्टरों में भी झाड़ियों की कटिंग तथा डंप हटाने का कार्य जारी है।
उल्लेखनीय है कि शीघ्र ही लीगेसी वेस्ट का बायो-रीमेडिएशन कार्य भी प्रारंभ किया जाएगा।
महाप्रबंधक (पीएचडी, प्लानिंग तथा कोऑर्डिनेशन ) श्री यादव ने नागरिकों से सड़कों और बैक लेन में झिल्ली, पन्नी तथा कचरा न फेंकने की अपील की, साथ ही डेंगू नियंत्रण ओर रोकथाम की टीम को इस वर्ष टाउनशिप मे डेंगू के सफल नियंत्रण के लिए प्रशंसा की, उनके साथ दौरे मे सहायक महाप्रबंधक(पीएचडी) रमेश कुमार गुप्ता ओर उपप्रबंधक (पीएचडी) मिलिंद कुमार बंसोड भी साथ मे थे l स्वच्छता अभियान में पीएचडी विभाग के सहायक महाप्रबंधक रमेश कुमार गुप्ता, उप प्रबंधक मिलिंद कुमार बंसोड, निरीक्षक नागराजू, गोपाल कृष्ण वर्मा, सरत दीप, सुभाष चंद्र महाराणा, ज्ञानेंद्र पांडेय, विद्याचरण लहरे, विस्वनाथ देवागन, किसान लाल टंडन आदि अधिकारीगण, कर्मचारी गण उपस्थित थे।



