भिलाई। 19 नवंबर, 2025, (सीजी संदेश) : नगर निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय के सख्त निर्देशानुसार नगर पालिक निगम भिलाई के जोन क्रमांक 01 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 04 नेहरू नगर क्षेत्र में विशेष चालानी कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई सड़क पर बाधा उत्पन्न करने और अनाधिकृत रूप से अवैध होर्डिंग लगाने वाले विभिन्न व्यवसायी प्रतिष्ठानों के विरुद्ध की गई। निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए कुल 9,000 की राशि का जुर्माना (चालान) वसूल किया।
टाइटन आई प्लस 7,000 रुपए, इंग्लिश हब 500 रुपए, किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलर्स 1,500 रुपए इस तरह कुल चालानी कार्रवाई 9,000 रुपए जमा कराया गया।
निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। सभी व्यापारियों और नागरिकों से अपील की जाती है कि वे अपने व्यवसाय संचालन में सार्वजनिक सड़कों को बाधित न करें और निगम की अनुमति के बिना किसी भी प्रकार के होर्डिंग या विज्ञापन सामग्री का प्रदर्शन न करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।



